IND vs AUS: क्रुणाल पंड्या बोले- हम लगातार दो मैच नहीं हारने वाले

India all-rounder Krunal Pandya on Tuesday insisted that the team has not lost momentum despite losing the series opener. क्रुणाल पंड्या ने कहा कि पहला T-20 गंवाने के बाद टीम ने हौसला नहीं खोया है.

Advertisement
India all-rounder Krunal Pandya (BCCI) India all-rounder Krunal Pandya (BCCI)

aajtak.in

  • बेंगलुरु,
  • 26 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या ने जोर देते हुए कहा कि टी-20 साीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम ने लय नहीं खोई है. उन्होंने कहा कि विशाखापत्तनम में 126 रनों के स्कोर का बचाव करने में ‘लगभग सफल’ रहने से टीम का मनोबल बढ़ा है. इस मैच में क्रुणाल सफल स्पिनर (4-0-17-1) रहे, जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (4-0-16-3) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और मैच को अंतिम ओवर तक खींचा.

Advertisement

बुधवार को बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले दूसरे और अंतिम टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर क्रुणाल ने कहा, ‘यह शानदार गेंदबाजी प्रयास था. सभी ने योगदान दिया और हमने कम स्कोर का लगभग बचाव कर लिया था. हमें सिर्फ अपनी बल्लेबाजी को लेकर अधिक सतर्क होने की जरूरत है.’

इस 27 साल के ऑलराउंडर ने कहा, ‘बुधवार को काफी महत्वपूर्ण मैच है और हम 0-1 से पिछड़े हुए हैं, लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि हमने लय गंवा दी है. हम उस रात हार गए थे, लेकिन हम लगातार दो मैच नहीं हारने वाले. मुझे यकीन है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

नवंबर में पदार्पण करने के बाद से क्रुणाल को नियमित रूप से भारत की टी-20 टीम की अंतिम एकादश में जगह मिलती रही है. क्रुणाल ने 10 मैचों में 30 की औसत से 11 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 36 रन देकर चार विकेट रहा. उन्होंने 10 मैचों में सिर्फ पांच बार बल्लेबाजी की और 23.33 की औसत से 70 रन बनाए.

Advertisement

यह पूछने पर कि क्या वह पिछले मैच के 7वें नंबर की तुलना में बेहतर क्रम पर बल्लेबाजी करना चाहेंगे, तो क्रुणाल ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बारे में नहीं सोच रहा कि मुझे कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. मेरा ध्यान सिर्फ उन चीजों पर है जो मेरे हाथ में हैं, फिर स्थिति चाहे कुछ भी हो. मैं गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देना चाहता हूं.’

क्रुणाल ने कहा कि भारत विशाखापत्तनम में सिर्फ पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों के साथ उतरा था और ऐसे में टीम में कुछ कामचलाऊ गेंदबाजों का होना सही रहेगा. उन्होंने कहा, ‘जो पांचों गेंदबाज खेले वे स्तरीय गेंदबाज थे. अपने दिन वे सभी मैच विजेता हैं. अगर आपके पास विकल्प है तो यह अच्छा है, लेकिन हम जिस भी संयोजन के साथ उतरे हम उसके साथ खुश हैं.’

क्रुणाल ने रविवार के प्रदर्शन के लिए ऑस्ट्रेलिया की तारीफ भी की. उन्होंने कहा, ‘हतिहास गवाह है कि उनकी टीम प्रतिस्पर्धी है और हमें पता है कि मैदान पर कदम रखने पर वे हमेशा शत प्रतिशत प्रयास करते हैं. यहां का विकेट अच्छा है. निश्चित तौर पर यह विजाग से बेहतर होगा. इसलिए हमें अधिक रन बनने की उम्मीद है.’

T-20 सीरीज दांव पर, रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन करेंगे पारी का आगाज?

Advertisement

इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली की अगुआई में कड़ी ट्रेनिंग की. कप्तान कोहली नेट्स पर शिखर धवन के साथ सबसे पहले बल्लेबाजी करने उतरे और फिर थ्रोडाउन का भी सामना किया. धवन को पहले मैच में आराम दिया गया था. केएल राहुल और रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया था. लेकिन, अभ्यास सत्र से कोई संकेत नहीं मिला कि बुधवार को सलामी जोड़ीदार कौन होंगे.

सीरीज के लिए मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है, लेकिन ये तीनों राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं और कुछ देर के लिए नेट्स पर टीम के अपने साथियों के पास जुड़े. शमी ने गेंदबाजी सत्र के दौरान काफी गेंदबाजी की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement