अमरेली तहसील के टिम्बला गांव की 67 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से इलाके में हड़कंप मचा गया है. महिला की जांच किसान प्रशिक्षण केंद्र स्थिति एक हॉस्पिटल में किया गया.
कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने की वजह से चेक करने वाले डॉक्टर को भी क्वारनटीन कर दिया गया है. महिला का केस पॉजिटिव आने के बाद से ही लोगों में डर का माहौल है. संपर्क में आए हुए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है. संपर्क में आए अन्य लोगों को भी क्वारनटीन किया जा रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
राज्य में नहीं थम रहे संक्रमण के केस
गुजरात का अहमदाबाद जिला कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित है. कोरोना पर काबू पाने की तमाम कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही हैं. अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है.
बीते 24 घंटे में 324 नए केस
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के कुल 324 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इस दौरान कुल 20 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,592 हो गई है. कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 586 हो गई है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गोपी घांघर