ब्रांडेड की जगह जेनेरिक दवाओं को दिया जाएगा महत्व

जन औषधि केंद्र के द्वारा जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. अभी जेनेरिक दवाओं का व्यापार महज आठ हजार करोड़ रुपये का है. जेनेरिक दवाओं की कीमत अमूमन ब्रांडेड दवाओं की तुलना में एक तिहाई होती हैं.

Advertisement
जेनेरिक दवाओं को दिया जाएगा बढ़ावा जेनेरिक दवाओं को दिया जाएगा बढ़ावा

प्रियंका झा / रीमा पाराशर

  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:08 PM IST

अब दवाओं के ब्रांडेड कंपनियों के बजाय जेनेरिक दवाओं को महत्व दिया जाएगा. इसके लिए इस साल के अंत तक प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र 3000 खोले जाएंगे. अभी एक लाख करोड़ का दवा व्यापार होता है जिसमें लगभग 75 हजार करोड़ का हिस्सा ब्रांडेड कंपनियों के उन दवाओं का है जिसके कम कीमत वाले जेनेरिक दवा मौजूद हैं.

जन औषधि केंद्र के द्वारा जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. अभी जेनेरिक दवाओं का व्यापार महज आठ हजार करोड़ रुपये का है. जेनेरिक दवाओं की कीमत अमूमन ब्रांडेड दवाओं की तुलना में एक तिहाई होती हैं.

Advertisement

केंद्र सरकार ये आग्रह करने जा रही है कि सभी डॉक्टर अपने प्रिसक्रिप्शन में सिर्फ जेनेरिक दवाओं को ही लिखे. अभी एमसीआई और आईएमए इस संबंध में सरकार के कहने पर सर्कुलर जारी कर चुका है लेकिन उसमें कहा गया था कि 'जहां तक संभव हो'. अब इसको 'अनिवार्य' करने के लिए सरकार से कहा जाएगा.

केमिस्ट को ये अधिकार दिया जाएगा कि अगर कोई ब्रांडेड दवा वाले प्रिसक्रिप्शन लेकर आए तब भी वह उसके जगह पर जेनेरिक दवा को दे सकेगा. एक ऐसा सॉफ्टवेयर तैयार किया जा रहा जिसमें ब्रांडेड कंपनी की दवा का नाम लिखते ही उसके जेनेरिक विकल्प का नाम और कीमत आ जाए. प्राइवेट नर्सिंग होम के लाइसेंस को जेनेरिक दवा केंद्र की अनिवार्य शर्त से जोड़ा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement