GST संग्रह में क्यों आ रही कमी, जांच के लिए सरकार ने बनाई समिति

वस्तु एवं सेवा कर  के कम संग्रह से चिंतित सरकार ने इसकी जांच के लिए एक समिति बना दी है. यह कमिटी अपनी पहली रिपोर्ट अगले 15 दिन में देगी.

Advertisement
जीएसटी संग्रह लक्ष्य से कम जीएसटी संग्रह लक्ष्य से कम

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

  • इस साल जीएसटी संग्रह लक्ष्य से कम हो रहा है
  • वजह जानने के लिए सरकार ने बनाई समिति
  • संग्रह लक्ष्य से 40,000 करोड़ कम होने की आशंका

लक्ष्य से कम हो रहे वस्तु एवं सेवा कर (GST) संग्रह से चिंतित सरकार ने इसकी जांच के लिए एक समिति बना दी है. सरकार इसकी वजह जानकर इस मसले से प्राथमिकता से निपटना चाहती है. यह कमिटी अपनी पहली रिपोर्ट अगले 15 दिन में ही दे देगी.

Advertisement

क्या करेगी कमिटी

इस समिति में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब के राज्य जीएसटी काउंसिल के कमिश्नर और केंद्रीय जीएसटी काउंसिल के संयुक्त सचिव और कार्यकारी उपाध्यक्ष शामिल हैं. इस समिति का काम जीएसटी कलेक्शन को बढ़ाने के लिए उपाय सुझाने, कारोबार के जीएसटी सुलभ बनाने और बेहतर समन्वय के रास्ते सुझाने का है.

अन्य राज्यों के जीएसटी कमिश्नर चाहें तो इस समिति के सदस्य बन सकते हैं, इसके लिए वे जीएसटी कौंसिल के सचिवालय को लेटर लिख सकते हैं या वे चाहें तो लेटर लिखकर सुझाव भी दे सकते हैं.

गौरतलब है कि सितंबर महीने में जीएसटी संग्रह काफी घटकर 91,916 करोड़ रुपये रह गया. लगातार दूसरे महीने जीएसटी संग्रह लक्ष्य से कम रहा है. इसके पहले अगस्त में जीएसटी संग्रह 98,202 करोड़ रुपये था.

क्या है आशंका

Advertisement

लगातार जीएसटी संग्रह लक्ष्य से कम रहने की वजह से वित्त वर्ष (2019-20) में जीएसटी संग्रह उम्मीद से 40,000 करोड़ रुपये कम होने की आशंका है. इसे देखते हुए राज्यों ने चिंता जतानी शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने हाल ही में गोवा में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस बारे में राज्यों के वित्त मंत्रियों को बता दिया है. इस पर चिंता जताते हुए राज्यों ने इसकी भरपाई करने को कहा है.

हाल में जीएसटी काउंसिल की बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कॉरपोरेट टैक्स में कटौती के बाद हुई थी. काउंसिल ने निर्मला सीतारमण के इस साहसिक निर्णय की सराहना की थी, लेकिन राज्यों के वित्त मंत्रियों ने राजस्व में कमी को लेकर चिंता जताई थी.

 देश की जीडीपी में अप्रैल से जून की तिमाही में महज 5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो इसके पिछले तिमाही के 5.8 फीसदी की तुलना में काफी कम है. पिछले साल की इसी अवधि में जीडीपी में बढ़त 8 फीसदी हुई थी. पहली तिमाही की यह जीडीपी बढ़त पिछले 6 साल में सबसे कम है. इसके पहले साल 2012-13 की जनवरी-मार्च तिमाही में जीडीपी में बढ़त 4.3 फीसदी हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement