पाकिस्तान: आतंकी हमले की आशंका से खाली कराया गया स्कूल

गोलीबारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सेना के जवान, कमांडो और बम डिस्पोजल स्क्वाड के लोग स्कूल पहुंच गए. सेना ने स्कूल खाली करा लिया और तलाशी शुरू कर दी.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • ,
  • 10 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक स्कूल के पास हुई गोलीबारी से अफरातफरी मच गई. आतंकी हमले की आशंका से स्कूल को जल्द खाली करा लिया गया हालांकि बाद में पता चला कि गोली पुलिस और चोरों के बीच चली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विकार-उन-निशा स्कूल एंड कॉलेज के पास बुधवार सुबह अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. गोली चलने की आवाज से स्कूल में मौजूद छात्राएं और शिक्षक सहम गए. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

Advertisement

सेना और कमांडो ने स्कूल खाली कराया
जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में सेना के जवान , कमांडो और बम डिस्पोजल स्क्वाड के लोग स्कूल पहुंच गए. सेना ने स्कूल खाली करा लिया और तलाशी शुरू कर दी. हालांकि कुछ ही देर में पता चला कि फायरिंग पुलिस और चोरों के बीच हुई है.

चोरों को रोकने के लिए चलाई गई गोली
जानकारी के मुताबिक, कार चोरों का पीछा कर रही पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए गोली चलाई थी, जिसके जवाब में चोरों ने भी पुलिस पर गोली चलाई. फिलहाल स्थिति पर काबू पा लिया गया है.

इलाके के सभी स्कूल बंद करने का था आदेश
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी हमले की आशंका के चलते इलाके के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दे दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement