देशभक्ति की भावना से लवरेज एक किसान ने सेना के जवानों के लिए किया अंगदान

पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों को उसके घर में घुसकर मार गिराने की वजह से इन दिनों देश में हर तरफ भारतीय सेना के जयकारा के नारा लग रहे हैं.

Advertisement
किसान ने किया ऐलान किसान ने किया ऐलान

सुजीत झा

  • पटना,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों को उसके घर में घुसकर मार गिराने की वजह से इन दिनों देश में हर तरफ भारतीय सेना के जयकारा के नारा लग रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से देशवासियों के मन में भारतीय सेना के प्रति सहानुभूति का मानो ज्वाला फूट पड़ी है. अलग-अलग दलों के राजनेता भले ही इस घटना को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी कर अपनी सियासत चमकाने में लगे हों लेकिन आम नागरिकों इससे इतर भारतीय सेना के पराक्रम पर गर्व है. इससे बिहार भी अछूता नहीं है.

Advertisement

यही वजह है कि भारतीय सेना के वीरता एवं जज्बे को सलाम करते हुए एवं उनके हौसला अफजाई के लिए सीतामढ़ी के एक किसान ने सेना के जवानों के लिए अपनी एक किडनी और एक आंख दान करने का ऐलान किया है.

देशभक्ति की भावना से लवरेज सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर के उवैना गांव के एक किसान श्याम सुंदर सिंह ने सेना के जवानों के लिए अपने शरीर का अंग दान करने की घोषणा आजतक के सामने की. श्याम सिंह ने अभी तो अपनी एक किडनी और एक आंख दान में दिया है लेकिन उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो देश की आन-बान और शान के लिए पूरा शरीर दान में दे देगा.

भारतीय सेना के वीरता, उसके पराक्रम पर गर्व करते हुए साधारण किसान श्याम सुंदर सिंह ने यह फैसला लिया है. उसे इस बात का फक्र है कि देश के जवानों ने आतंकवादियों को उसके घर में घुसकर मारा है. श्याम सुंदर सिंह ने कहा कि आए दिन सिर्फ यही सुनने को मिलता था कि आतंकवादियों ने हमारे सेना को मार गिराया. लेकिन बहुत अरसे बाद ये सुनने को मिला कि हमारी सेना ने आतंकवादियों को उसके घर में जाकर न केवल मार गिराया बल्कि उसके ठिकानों को भी नेस्तानाबुद कर दिया. यह सुनकर उसका सीना चौड़ा हो गया.

Advertisement

उन्होंने रुंआंसे मन से कहा कि वो भले ही खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता हो लेकिन जरुरत पड़ने पर वो देश के लिए अपना पूरा शरीर न्योछावर कर देगा. श्याम सुंदर सिंह के इस फैसले पर उसकी पत्नी को भी कोई एतराज नहीं बल्कि गर्व है. श्याम सुंदर सिंह के जवानों के लिए अंगदान की घोषणा से उसके गांव वाले भी खुश हैं और सबों का यह मानना है कि देश के लिए हर किसी को आगे आना चाहिए.

इतना ही नहीं सीतामढ़ी समाहरणालय में कार्यरत लिपिक अजीत कुमार सिंह ने अपने एक महीने का वेतन सेना राहत कोष में दान के रुप में दिया. आपूर्ति विभाग में कार्यरत अजीत कुमार सिंह ने इस आशय का पत्र और चेक सीतामढ़ी के जिलाधिकारी को सुपुर्द किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement