FB पर यूजर टेस्टिंग के लिए जल्द आएगा Dislike ऑप्शन : मार्क जकरबर्ग

कैलिफोर्निया फेसबुक हेडक्वार्टर में चल रहे Q+A सेशन के दौरान फेसबुक को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक पर जल्द ही यूजर टेस्टिंग के लिए Dislike बटन का ऑप्शन दिया जाएगा.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

कैलिफोर्निया फेसबुक हेडक्वार्टर में चल रहे Q+A सेशन के दौरान फेसबुक को-फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने कहा कि फेसबुक पर जल्द ही यूजर टेस्टिंग के लिए Dislike बटन का ऑप्शन दिया जाएगा.

मार्क जकरबर्ग ने कहा कि 2009 में हमने Like ऑप्शन शुरू किया था जिसके बाद से लगातार कुछ फेसबुक यूजर Dislike ऑप्शन की भी मांग कर रहे हैं.  लोगों के Dislike ऑप्शन की बढ़ती मांग को देखते हुए हम फेसबुक पर यह सुविधा जल्द ही लाएंगे.

उन्होंने कहा कि आज का दिन खास है क्योंकि आज वह यह बात आधिकारिक तौर पर कह रहे हैं कि फेसबुक के Dislike ऑप्शन पर काम चल रहा है और यह जल्द ही टेस्टिंग के लिए यूजर्स के अकाउंट में भी दिखेगा.

हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि Dislike ऑप्शन से वह यह नहीं चाहते कि लोग दूसरे के पोस्ट को सिर्फ डाउन वोट ही करें. बल्कि इसे ‘Sad Post’ की तरह यूज किया जाए, क्योंकि किसी के दुख भरे पोस्ट को Like करना असंवेदनशील लगता है.

हालांकि अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उसे ‘Dislike’ बटन ही कहा जाएगा या कुछ और. वहीं अभी इसका लुक भी स्पष्ट नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement