कोरोना वायरस के संकट के बाद क्रिकेट कितना बदल जाएगा, इसको लेकर दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने ई-सलाम क्रिकेट में कई राज खोले. सुनील गावस्कर ने कहा कि दर्शकों के बिना मैदान में क्रिकेट खेलने का मजा नहीं आएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि शायद अब स्टेडियम में दर्शकों की आवाज स्पीकर के द्वारा लाकर मैच खेले जा सकते हैं.
ई-सलाम क्रिकेट में सुनील गावस्कर ने बताया कि नया क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अब एक नई दुनिया जैसा होगा, क्योंकि क्रिकेटरों को फैन्स के साथ खेलने की आदत होती है. फैन्स के बिना खेलना मुश्किल होता है, शायद स्पीकर से क्राउड की आवाज आ सकती है ऐसा ट्रायल चल रहा है. लेकिन क्राउड के साथ खेलना अलग मजा होता है और उससे खेल बढ़िया बनता है.
दिग्गज क्रिकेटर ने इस दौरान कोरोना संकट के लिए की गई अपनी मदद की भी बात की. सुनील गावस्कर ने कोरोना संकट के लिए 59 लाख रुपये दिए थे, जिसका कनेक्शन उनके द्वारा बनाए गए शतकों के साथ था.
लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें...
सुनील गावस्कर ने बताया कि मैं जो हूं वो भारतीय क्रिकेट की वजह से हूं.. इसलिए देश के लिए मैंने जितने शतक बनाए तो उस हिसाब से PM केअर्स के लिए पैसा दिया और मुंबई के लिए जो शतक बनाए उस हिसाब से राज्य केअर्स के लिए दिए.. लेकिन ये सिर्फ समुद्र में कुछ बूंदे डालने जैसा है.
बता दें कि सुनील गावस्कर ने देश के लिए खेलते हुए 35 (34 टेस्ट +1 वनडे) और 24 शतक मुंबई के लिए खेलते हुए बनाए थे. सुनील गावस्कर ने बताया कि लॉकडाउन के वक्त में मैं स्पेनिश सीखने की कोशिश कर रहा हूं. मैं काफी चीजें लेफ्ट हेंड से करने की कोशिश कर रहा हूं.
aajtak.in