e-Agenda: कोरोना से जंग में मोदी सरकार के कायल हुए अरविंद केजरीवाल, हर कदम पर निहाल

ई-एजेंडा आजतक सीएम स्पेशल में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की ओर से अधिकतर गाइडलाइन अच्छी हैं. केजरीवाल ने मोदी सरकार की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को खोलने का समय आ गया है और दिल्ली इसके लिए तैयार है.

Advertisement
सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-PTI) सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

  • सीएम अरविंद केजरीवाल ने की मोदी सरकार की तारीफ
  • बोले- कोरोना के बीच जीने की आदत डालनी होगी

कोरोना संकट और लॉकडाउन को लेकर मोदी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काफी खुश हैं. 'ई-एजेंडा आजतक सीएम स्पेशल' में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र की ओर से अधिकतर गाइडलाइन अच्छी हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन काफी फायदेमंद रही.

Advertisement

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा किस्वास्थ्य मंत्रालय ने हेल्थ सेंटर, कोरोना सेंटर, कोविड-19 हॉस्पिटल, फिर होम क्वारनटीन की गाइडलाइन जारी की. यह सभी चीज बातचीत करके चल रहा है. हमने उन्हें आईडिया था. कुछ आईडिया हमारी मानी गई तो कुछ दूसरे राज्यों के आईडिया को गाइडलाइन में शामिल किया गया. अच्छी गाइडलाइन बन रही है.

देखें: eAgenda Aaj Tak CM Special फुल कवरेज

जोन के बंटवारे पर सवाल उठाते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारे सिर्फ तीन कंटेनमेंट जोन में 60 फीसदी मौतें हैं. इसके उपर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. इसकी वजह से पूरी दिल्ली को सील नहीं करना चाहिए. अब समय अर्थव्यवस्था को खोलने का. केंद्र सरकार ने बहुत शानदार काम किया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मोदी सरकार की तारीफ करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो महीने के लॉकडाउन के बाद अब अर्थव्यवस्था को खोलकर बहुत अच्छा काम किया गया. अब समय है कि हम देखें कि कौन-कौन से राज्य तैयार हैं. तैयारियां देखकर केंद्र सरकार को राज्यों को खोलना चाहिए.

Advertisement

ई-एजेंडा आजतक की लाइव कवरेज

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी राज्यों के सामने राजस्व की चुनौती है. केंद्र सरकार को सभी राज्यों की कुछ न कुछ मदद तो करनी पड़ेगी, लेकिन अब बहुत लंबा केंद्र भी मदद नहीं कर पाएगी. केंद्र सरकार का भी राजस्व खत्म हो गया है. अब अर्थव्यवस्था को खोलने की तैयारी करनी चाहिए. कोरोना के साथ जीने की तैयारी करनी चाहिए.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन से कोई भी जिला कोरोनामुक्त नहीं होने वाला है. जब तक दवाई नहीं आएगी, कोई जिला या पूरी दुनिया कोरोनामुक्त नहीं होगी. जब दवाई आएगी तब देखा जाएगा. अब हमें कोरोना के साथ जीने के लिए दो चीजें करनी है- पहला- इसके फैलाव को रोकना है और दूसरा- मौत पर कंट्रोल करना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement