Video: जब आम्रपाली ने भोजपुरी स्टार निरहुआ से कहा- देखी है अपनी हाइट?

भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री जोरदार मानी जाती हैं. देख‍िए दोनों का एक हालिया वीडियो

Advertisement
दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST

दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा में काफी मशहूर है. दोनों निरहुआ हिन्दुस्तानी, पटना से पाकिस्तान और आशिक आवाज जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं.

हाल ही में निरहुआ और आम्रपाली का एक लिप सिं‍किंग वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इसमें शाहिद कपूर और सोनाक्षी की फिल्म आर. राजकुमार का ऑडियो ट्रैक इस्तेमाल किया गया.

Advertisement

वीडियो में आम्रपाली निरहुआ से कह रही हैं कि 'तेरी तो हाइट भी मुझसे नहीं मिलती.' जवाब में निरहुआ कहते हैं कि 'तो क्या सिर्फ अमिताभ बच्चन से प्यार करेगी. अपना वजन देखा है मैं भी तो एडजस्ट कर रहा हूं.' आम्रपाली कहती हैं, 'सब मुझसे शादी करना चाहते हैं'. इस पर निरहुआ जवाब देते हैं, 'ये मैं तुझे प्यार करता हूं.'

इस लिप सिंकिंग वीडियो को अब तक 30 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पहले भी दोनों का ए‍क वीडियो वायरल हो गया है. आम्रपाली ने कुछ वक्त पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि ऑनलाइन पर उन्हें सबसे ज्यादा कुछ देखना पसंद है तो वो है- जानी मानी भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ का ऑनलाइन चैनल Sambhavna Seth vlogs.

भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ-रवि किशन के साथ आम्रपाली, वायरल हुआ वीडियो

Advertisement

आम्रपाली के बारे में बता दें कि वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैन्स को अपडेट देती रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement