दिल्ली: तेज रफ्तार बाइक रेलिंग से टकराई, मौके पर 2 युवक की दर्दनाक मौत

चश्मदीदों के मुताबिक दोनों युवकों ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement
हादसे में दो युवक की मौके पर मौत (Photo- Aajtak) हादसे में दो युवक की मौके पर मौत (Photo- Aajtak)

अनुज मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

  • बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह रेलिंग से टकराई
  • आउटर एलिवेटेड रोड पर हादसा, दो युवक की मौत

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार ने दो युवकों की जान ले ली. दरअसल, बीती रात दिल्ली के विकासपुरी इलाके में उस वक्त बाइक सवार नौजवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी, जब उनकी तेज रफ्तार बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलिंग से जा टकराई.

Advertisement

हादसा आउटर एलिवेटेड रोड पर हुआ. हादसा इतना जबरदस्त था कि स्थानीय लोगों के अनुसार एक लड़के की तो गर्दन तक अलग हो गई. जानकारी के अनुसार, हादसा ट्रक की टक्कर से हुआ. हालांकि, पुलिस को ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

23 साल का गुलशन और 24 साल का सनी अपाचे बाइक पर सवार होकर दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके की तरफ से काफी तेज रफ्तार से आ रहे थे और जैसे ही एलिवेटेड रोड खत्म हुआ तो वहां उनकी बाइक अचानक बेकाबू हो गई और रेलिंग से टकरा गई.

रेलिंग से टकराई थी बाइक

चश्मदीदों के मुताबिक, उन दोनों ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था, जिसकी वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक, दोनों लड़के उत्तम नगर के रहने वाले थे.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वहीं, दिल्ली में अब पुलिस थानों में फोन से भी लोग शिकायत दर्ज करा सकेंगे. मधु विहार थाने से इसका सफल परीक्षण किया गया है. एसएचओ को शिकायत देने के लिए फोन से वीडियो कॉल कर सकेंगे.

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच थानों में अपनी शिकायतों को लेकर आने वाले लोगों की भीड़ कम करने और थानों को डिजिटल बनाने के लिए दिल्ली पुलिस अब एक नई पहल शुरू करने जा रही है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement