कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बड़े बदलाव किए हैं. कांग्रेस ने दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर अनिल चौधरी को नियुक्त किया है. दिल्ली पीसीसी को तीन नए उपाध्यक्ष भी मिले हैं. कांग्रेस आलाकमान अभिषेक दत्त, जयकिशन, मुदित अग्रवाल, अली हसन और शिवानी चोपड़ा को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया है.
फरवरी 2020 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. कांग्रेस दिल्ली विधानसभा की एक सीट भी हासिल करने में नाकामयाब रही. इसके बाद से ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस में बड़े बदलाव की मांग की जाती रही. दिल्ली कांग्रेस नेतृत्व के संकट से जूझ रही है. ऐसे में माना जा रहा है कि नई टीम कांग्रेस पार्टी का जनाधार बढ़ाने की दिशा में अब काम करेगी.
वहीं कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक कांग्रेस में भी बदलाव किया है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डीके शिवकुमार को पीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किया है. वहीं कार्यकारी अध्यक्ष के तौर पर ईश्वर खांडरे, सतीश जरकिहोली और सलीम अहमद को नियुक्त किया है. दिनेश गुंडू राव इससे पहले कांग्रेस के पीसीसी अध्यक्ष थे. उनके बाद अब पार्टी ने दिग्गज नेता डीके शिवकुमार को पीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किया है.
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नई दिल्ली से जारी एक बयान में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष (सोनिया गांधी) ने डी.के. शिवकुमार को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी की राज्य यूनिट के नेता ईश्वर खांडरे, सतीश जरकीहोली और सलीम अहमद इस दक्षिणी राज्य के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता और नेता प्रतिपक्ष बने रहेंगे. विधान पार्षद एम नारायणस्वामी और विधायक अजय सिंह क्रमश: राज्य विधान परिषद और विधानसभा में मुख्य सचेतक होंगे.
कुमार कुणाल