दिल्ली सरकार ने बुधवार को एक सर्कुलर जारी कर सभी स्कूलों से बाहरी गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है. सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए इस सर्कुलर में कहा गया है कि जब तक राजधानी में प्रदूषण का स्तर नियंत्रण में नहीं आ जाता तब तक स्कूल में होने वाली बाहरी गतिविधियों पर रोक लगाई जाए.
इससे पहले दिल्ली सरकार ने राजधानी के स्कूलों में मास्क बांटने का ऐलान किया. ये मास्क एक नवंबर से बांटे जाएंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूरी दिल्ली में एन95 वाले कुल 50 लाख मास्क बांटे जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली के राजीव चौक सेंट्रल पार्क में किया गया लेजर शो एक नया प्रयोग था, जिसमें हर तबके ने हिस्सा लिया.
उन्होंने इसके लिए उपराज्यपाल का भी धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पटाखे कम जले, अगर लेजर शो का आयोजन न करते तो ज्यादा पटाखे जलते. साथ ही उन्होंने माना कि मंगलवार से दिल्ली का बुरा हाल है, चारों तरफ धुआं-धुआं है. पड़ोसी राज्यों में जल रही पराली से दिल्ली में हवा दूषित है.
धुंध की चपेट में दिल्ली-एनसीआर
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर इन दिनों धुंध की चपेट में है. बुधवार सुबह दिल्ली के मंदिर मार्ग में एयर क्वालिटी इंडेक्स(AQI) जहां 304 रहा, वहीं अरविंदो मार्ग पर यह आकंड़ा 309 तक पहुंच गया है. सोनिया विहार में 488, संजय नगर में 546 और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 388 तक पहुंच गया. शाहदरा में AQI जहां 390 है वहीं आनंद विहार में 401 है.पूरी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगभग 422 है, वहीं नोएडा सेक्टर 125 में ये आंकड़े 270 पर हैं.
कुमार कुणाल