दिल्ली जिला न्यायालय ने पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन मांगे हैं. जो उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं और लंबे समय से नौकरी की तलाश कर रहे हैं वह नीचे दी गई भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें और उसके बाद ही आवेदन करें.
पदों का विवरण
पर्सनल असिस्टेंट के 596 पदों पर आवेदन मांगे हैं. पदों का विभाजन इस प्रकार किया है.
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट- 23 पद
पर्सनल असिस्टेंट ((District and Sessions Judge)- 527 पद
पर्सनल असिस्टेंट- (फैमिली कोर्ट)- 28 पद
योग्यता
पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की हो. इसी के साथ शॉर्ट हैंड (अंग्रेजी या हिंदी) में 100 wpm की स्पीड और टाइपिंग की स्पीड 40 WPM होनी चाहिए.
आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी/ EWS उम्मीदवारों के लिए- 300 रुपये
SC/ST/PWD/एक्स सर्विसमैन और महिलाओं के लिए- कोई भी नहीं है.
फीस का भुगतान उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई-चालान के माध्यम से कर सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
दिल्ली जिला न्यायालय ने पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट delhidistrictcourts.nic.in पर जाना होगा. चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति दिल्ली में ही होगी.
जरूरी तारीखें
आवेदन करने की तारीख- 16 सितंबर 2019
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 6 अक्टूबर 2019
कैसे होगा चयन
पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शॉर्ट हैंड परीक्षा को पास करना होगा.
यहां देखें भर्ती का नोटिफिकेशन
aajtak.in