कोरोना वायरस के संक्रमण से दिल्ली के भारत नगर थाने में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई. अमित नाम के इस कांस्टेबल की बाद में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. कांस्टेबल अमित की मौत पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर प्रशासन, सिस्टम और पूरी दिल्ली पर सवाल उठाया है.
बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट में लिखा, पूरे प्रशासन ने उसे (कांस्टेबल) नाकाम कर दिया. सिस्टम ने उसे फेल कर दिया, यहां तक कि दिल्ली ने भी. गंभीर ने लिखा, हम कांस्टेबल अमित को वापस नहीं ला सकते, लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि उसके बच्चे की देखभाल मैं अपने बच्चे की तरह करूंगा. गौतम गंभीर फाउंडेशन (जीजीएफ) उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगा.
दरअसल, 32 वर्षीय कांस्टेबल अमित की तबीयत मंगलवार को अचानक बिगड़ गई. उसे सोमवार की रात बुखार था, जिसके बाद डॉक्टर ने दवाई दी और कोरोना का टेस्ट भी कराया गया. मंगलवार को अमित को सांस लेने में तकलीफ हुई. हालत बिगड़ती चली गई, जिसके बाद उसे आरएमएल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अस्पताल में अमित की मौत हो गई. शुरुआत में अमित में कोरोना के कोई भी लक्षण नहीं थे. पुलिस का कहना है कि अमित के सैंपल लिए गए थे जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है.
इसी के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को इसमें सबसे बड़ा उछाल देखा गया. एक दिन में दिल्ली में 448 नए मामले सामने आए. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5980 हो गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में दिल्ली सरकार पर निशाना साधा है. इससे पहले भी वे पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोल चुके हैं. गंभीर के अलावा पूरी बीजेपी दिल्ली सरकार को घेरने की तैयारी में है. दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों के कारण अब पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल दिल्ली की केजरीवाल सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. बीजेपी नेता विजय गोयल ने ऐलान किया है कि वे कोरोना पर केजरीवाल सरकार की नाकामी को देखते हुए जागरूकता पैदा करने के लिए अनशन पर बैठेंगे. 8 मई को सुबह 10 बजे से विजय गोयल 10 अशोका रोड पर अनशन शुरू करेंगे.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इससे पहले दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी केजरीवाल सरकार पर हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार लॉकडाउन 3.0 में हर मोर्च पर नाकाम साबित हुई है. उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने रेड जोन में क्यों शराब की दुकान खोलने का फैसला किया.
aajtak.in