देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं कोरोना वायरस संकट के कारण भारत ने अपनी उड़ानें रद्द कर दी थीं. अब केंद्र सरकार विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लेकर आएगी. वहीं दूसरे देशों से आ रहे भारतीयों को लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से गाइडलाइंस जारी की गई है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
दिल्ली सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक विदेश मंत्रालय के जरिए नियुक्त नोडल ऑफिसर बाहर से आने वाले लोगों के पासपोर्ट डिटेल, आने के दिन और समय आदि की जानकारी उनके आने से एक दिन पहले दिल्ली सरकार की ओर से नियुक्त किए गए नोडल अधिकारी के साथ साझा करेंगे.
वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की विशेष सचिव शिल्पा शिंदे इस पूरे मामले में विदेश मंत्रालय की ओर से नियुक्त नोडल अधिकारी, डीजीएचएस कार्यालय और डीएम के साथ संपर्क में रहेंगी.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इसके साथ ही सभी तीन नगर निकायों और एनडीएमसी की 4-4 मेडिकल टीमों और आरटीआरएम हॉस्पिटल की एक टीम एयरपोर्ट पर आ रहे लोगों की स्क्रीनिंग के लिए मौजूद रहेगी. इसके प्रभारी डीजीएचएस कार्यालय के डॉ. बी एस चरण होंगे.
वहीं यात्रियों की मेडिकल जांच में एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ कॉर्डिनेशन के लिए नई दिल्ली जिला के डीएम एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करेंगे. साथ ही आने वाले सभी यात्रियों को पेड-क्वारनटीन सुविधा दी जाएगी. नई दिल्ली जिले के डीएम इसकी व्यवस्था करेंगे. मेडिकल सुविधा और पीपीई किट्स की व्यवस्था की जिम्मेदारी डीजीएचएस की होगी.
तैयार है प्लान
बता दें कि देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के दौरान कई गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है. लॉकडाउन को देखते हुए घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर भी प्रतिबंध है. वहीं कोरोना वायरस के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों की स्वदेश वापसी का प्लान तैयार हो चुका है.
पंकज जैन