दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के पानीपत में यमुना नदी में अमोनिया के स्तर बढ़ने पर ट्वीट किया. उन्होंने कहा कि यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ने से चंद्रावल और वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स को बंद करना पड़ रहा है.
वहीं, हरियाणा सरकार ने दिल्ली को आश्वासन दिया है कि वे अमोनिया की उपस्थिति को कम करने के लिए जल्द ही अतिरिक्त पानी छोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मैं स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा हूं और दिल्ली जल बोर्ड को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है कि दिल्ली का कोई भी हिस्सा सूखा न जाए.
बीते साल दिल्ली जल बोर्ड एनजीटी में भी पानी की कमी और पानी में अमोनिया के लगातार बढ़ते खतरनाक स्तर को लेकर याचिका लगा चुका है. अमोनिया के लगातार बढ़ते स्तर का एक कारण हरियाणा से दिल्ली को मिल रहे पानी की मात्रा का कम होना भी था.
केजरीवाल ने किया नए ट्रामा सेंटर का भूमि पूजन, बोले- 290 करोड़ की करेंगे बचत
उस वक्त एनजीटी ने दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर सेंट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड से पानी की सैंपल रिपोर्ट भी मंगवाई थी, जिसमें साफ हुआ कि हरियाणा से आने वाले पानी में अमोनिया का स्तर बहुत ज्यादा है और जितना निर्धारित पानी हरियाणा से दिल्ली को मिलना चाहिए उतना नहीं मिल पा रहा है.
बता दें इस साल अगस्त में दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा था. यमुना में जलस्तर बढ़ने की आशंकाओं के बीच प्रशासन ने यमुना से सटे इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी की थी. साथ ही इलाके के लोगों को सुरक्षित जगह जाने को कहा गया था.
aajtak.in