दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान भारत योजना, केजरीवाल सरकार ने किया ऐलान

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आयुष्मान भारत को लागू करने का फैसला किया है. उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट भाषण में इसका ऐलान किया.

Advertisement
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

  • केजरीवाल सरकार ने पेश किया बजट
  • दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने आयुष्मान भारत को लागू करने का फैसला किया है. उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने बजट भाषण में इसका ऐलान किया. आयुष्मान भारत योजना को अब तक केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में लागू नहीं किया था. बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ा मुद्दा बनाया था.

Advertisement

सदन में बजट पेश करते हुए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि लगातार 6वीं बार सदन में बजट पेश कर रहा हूं. दिल्ली के नागरिकों ने केजरीवाल के मॉडल पर भरोसा जताया है. बजट ऐसे समय मे पेश हो रहा है, जब कोरोना वायरस की चपेट में कई मौत हो चुकी है.

कोरोना के लिए फंड जारी

मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में करीब 65000 करोड़ रुपए का बजट पेश किया, जो पिछले साल करीब 60,000 करोड़ था. कोरोना वायरस से निपटने के लिए इस साल 3 करोड़ और अगले वित्त वर्ष के लिए 50 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया.

17 नई स्कूल बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव

मनीष सिसोदिया ने कहा कि इस बजट में स्कूली बच्चों को अखबार पढ़ने की सुविधा देंगे. साथ ही अंग्रेजी स्पीकिंग के लिए 12 करोड़ रुपए का प्रस्ताव किया गया है. 2020-21 में 17 नई स्कूल बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव है. डिजिटल क्लास के लिए 100 करोड़ का प्रस्ताव है और स्कूलों में सीसीटीवी लगाने का काम जून 2020 तक खत्म हो जाएगा.

Advertisement

नए शिक्षा बोर्ड का गठन करेगी दिल्ली

मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल कार्ड में छात्र का हेल्थ कार्ड ऐड किया जाएगा. नर्सरी से 8वी तक पाठ्यक्रम में बदलाव कर रहे हैं, साथ ही राज्य का दिल्ली का नया बोर्ड का गठन कर रहे हैं. करीब 90 स्कूल को सिंगल शिफ्ट में लाने की तैयारी इस साल कर रहे हैं. दिल्ली में 45 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोले जाने का प्रस्ताव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement