दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान महंगी कारों की बैट्री चुराते थे दो बदमाश, पुलिस ने दबोचा

डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार पकड़े गए दोनों बदमाश की पहचान राजू मिश्रा उर्फ संजय और राजा पटेल के रूप में हुई है. ये दोनों केशवपुर मंडी के रहने वाले हैं. 39 साल के राजू पर 48 मामले पहले से हैं.

Advertisement
पुलिस ने 40 बैट्री बरामद की है (फोटो-आजतक) पुलिस ने 40 बैट्री बरामद की है (फोटो-आजतक)

पुनीत शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

  • पकड़े गए लॉकडाउन के दो शातिर
  • नशे की लत पूरा करने बैट्री चुराते थे
दिल्ली की राजौरी गार्डन थाने की पुलिस ने दो ऐसे शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो जेल से बेल पर बाहर आकर लॉकडाउन के दौरान कारों की बैट्री चुराते थे. लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में बंद रहते थे और इधर उनकी गाड़ी की बैट्री चोरी हो जाती थी.

Advertisement

चोरी की 40 बैट्री बरामद

पुलिस टीम ने इनके पास से 40 बैट्री बरामद की हैं. साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की 4 बाइक और 2 स्कूटी भी पुलिस ने जब्त की है.

डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार पकड़े गए दोनों बदमाश की पहचान राजू मिश्रा उर्फ संजय और राजा पटेल के रूप में हुई है. ये दोनों केशवपुर मंडी के रहने वाले हैं. 39 साल के राजू पर 48 मामले पहले से हैं.

डीसीपी के मुताबिक इलाके में लगातार हो रही चोरी के मामले का पता लगाने के लिए एसीपी राजौरी गार्डन राम सिंह की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम में एसएचओ राजौरी गार्डन अनिल कुमार शर्मा, सब इंस्पेक्टर अरविंद, हेड कांस्टेबल विपिन, कांस्टेबल शमशेर और कांस्टेबल सचिन को लगाया गया था. टीम ने इन बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी पाई. इनकी निशानदेही पर चोरी की हुई कई बाइक-स्कूटी मिली और 40 बैट्री भी बरामद की गई है.

Advertisement

दोनों को नशे की लत

पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने पुलिस को बताया कि इन दोनों को नशे की लत है. एक जुर्म में ये दोनों जेल के अंदर थे. परोल पर छूटने के बाद ये लोग एक दूसरे से मिले. जिसके बाद इन्होंने अपनी लत को पूरा करने के लिए महंगी कारों की बैट्रियां चुरानी शुरू कर दीं. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि वारदात को अंजाम देने के लिए इन लोगों ने पहले स्कूटी और बाइक भी चुराई थी. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने बैट्री चोरी के एक दर्जन मामलों को सुलझा लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement