मुलायम सिंह की बहू अपर्णा पर योगी सरकार मेहरबान, Y कैटेगरी सुरक्षा दी

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और नेता अपर्णा यादव को योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है.

Advertisement
मुलायम सिंह यादव की बहू और नेता अपर्णा यादव (फोटो-फेसबुक) मुलायम सिंह यादव की बहू और नेता अपर्णा यादव (फोटो-फेसबुक)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 14 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

  • उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने दी जानकारी
  • अपर्णा सीएम योगी की करती रही हैं तारीफ

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और नेता अपर्णा यादव को योगी सरकार ने वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है. एडीजी सुरक्षा द्वारा गृह (पुलिस) विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.

Advertisement

प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा यादव लखनऊ की कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 में विधानसभा लड़ चुकी हैं. अपर्णा पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुकी हैं और समय समय पर पीएम मोदी और सीएम योगी की प्रशंसा करती रहती हैं.

ये भी पढ़ें- हिन्दूवादी होना कोई गुनाह नहीं, योगीजी मेरे गुरु जैसे- अपर्णा यादव

कर चुकी हैं सीएम योगी की तारीफ

अपर्णा यादव यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कामों की तारीफ कर चुकी है. तब अपर्णा ने कहा था कि सीएम बनने के बावजूद योगी आदित्यनाथ जमीन से जुड़े हुए हैं. वह मेरे लिए गुरु जैसे हैं. साथ ही हिंदूवादी होना कोई गुनाह नहीं है. वह पूरे प्रदेश को साथ लेकर चलने वाले हैं धर्म-जाति और समुदाय से ऊपर उठकर वह हमेशा सभी की मदद के लिए तत्पर रहते हैं.

Advertisement

जब नहीं मिला था टिकट

पिछले साल सितंबर में यूपी में जब विधानसभा उपचुनाव हुए थे तो सपा ने अपर्णा यादव को टिकट न देकर लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी ने मेजर आशीष चतुर्वेदी को उतारा था. जबकि 2017 में लखनऊ कैंट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी अपर्णा यादव थीं लेकिन उप चुनाव में पार्टी ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया.

ये भी पढ़ें-मुलायम परिवार में फिर बंटवारा? शिवपाल यादव के मंच पर पहुंचीं छोटी बहू अपर्णा

हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी यहां से चुनाव जीती थीं और अपर्णा यादव ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी. वह दूसरे नंबर पर रही थीं. ऐसे में अपर्णा यादव को स्वभाविक दावेदार माना जा रहा था लेकिन पार्टी ने आशीष चतुर्वेदी पर दांव लगाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement