ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में बदलाव, अब ये खिलाड़ी आएगा भारत दौरे पर

ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए एरॉन फिंच की अगुवाई वाले वनडे स्क्वॉड में चोटिल तेज गेंदबाज सीन एबॉट की जगह डार्सी शॉर्ट को शामिल किया है.

Advertisement
डार्सी शॉर्ट (@cricketcomau) डार्सी शॉर्ट (@cricketcomau)

aajtak.in

  • मेलबर्न,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST

ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए एरॉन फिंच की अगुवाई वाले वनडे स्क्वॉड में चोटिल तेज गेंदबाज सीन एबॉट की जगह डार्सी शॉर्ट को शामिल किया है. बिग बैश लीग में चोटिल होने के बाद एबॉट बाहर हो गए हैं. वह साइड स्ट्रेन के कारण चार हफ्ते तक मैदान से दूर रहेंगे.

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे की शुरुआत मुंबई में 14 जनवरी को खेले जाने वाले वाले सीरीज के पहले वनडे से करेगी. दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 17 जनवरी और 19 जनवरी को राजकोट और बेंगलुरु में खेला जाएगा.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में तेज गेंदबाज के तौर पर पहले से ही पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन शामिल हैं, ऐसे में सीन एबॉट की जगह डार्सी शॉर्ट को मौका दिया गया है.

29 साल के डार्सी शॉर्ट शीर्ष क्रम के बल्लेबाज हैं और वह चाइनामैन गेंदबाजी भी करते हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 4 वनडे और 20 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं.

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड -

एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement