अंतरराष्ट्रीय उड़ान पर लगी रोक 31 जुलाई तक बढ़ी, DGCA का फैसला

लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों की वजह से सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है.

Advertisement
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार का फैसला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

  • पहले 15 जुलाई तक रद्द थी अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवा
  • इस समय सीमा को बढ़ाकर 31 जुलाई कर दिया गया है

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान सेवा पर लगी रोक को 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है. हालांकि, इसके साथ ही डीजीसीए ने आने वाले दिनों में कुछ चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय रूट पर विमान सेवाएं शुरू किए जाने के भी संकेत दिए हैं.

Advertisement

अधिसूचना में लिखा गया है, ''अलग-अलग मामलों के आधार पर चुनिंदा हवाई मार्गों पर कुछ उड़ानों की अनुमति दी जा सकती है.'' इससे पहले 15 जुलाई तक के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ान पर रोक लगी थी.

23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध

आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत ने 23 मार्च से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा रखा है. इसके साथ ही घरेलू विमान सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था. लेकिन बीते 25 मई से घरेलू उड़ानें शुरू कर दी गई हैं. इस उड़ान सेवाओं के लिए कोरोना से जुड़ी डिटेल गाइडलाइंस भी जारी की गई थी.

ये पढ़ें—लॉकडाउन: भारत-UAE विमान कंपनियों के बीच झगड़े में फंसे कई भारतीय

अंतरराष्ट्रीय उड़ान को लेकर डीजीसीए ने फैसले के बीच वंदे भारत मिशन का चौथा फेज शुरू हो गया है. इस मिशन के तहत एयर इंडिया की फ्लाइट्स से विदेश में फंसे भारतीयों को लाया जा रहा है. केंद्र सरकार ने 6 मई से वंदे भारत मिशन शुरू किया था.

Advertisement

6 लाख के पार कोरोना के मामले

सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद भारत में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वर्तमान में कोरोना के मामले 6 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं. वहीं, इस वायरस से मरने वालों की संख्या भी 18 हजार से ज्यादा हो गई है. ये बढ़ोतरी ऐसे समय में हो रही है जब देश अनलॉक-2 में प्रवेश कर चुका है. अनलॉक-2 में कई आर्थिक गतिविधियों को छूट दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement