ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना से संक्रमण के बाद अब ठीक हो गए हैं. उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन वे अभी काम पर नहीं लौटेंगे. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को सेंट थॉमस अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने देश की स्वास्थ्य सेवाओं का आभार जताया है.
डाउनिंग स्ट्रीट के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं, अब वे पूरी तरह से ठीक होंगे. मेडिकल टीम की सलाह पर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन तत्काल काम पर नहीं लौटेंगे. उन्होंने अपनी अच्छी देखभाल के लिए सेंट थॉमस अस्पताल के सभी सदस्यों को शुक्रिया कहा है. जो लोग बीमार हैं, उनके साथ प्रधानमंत्री की संवेदनाएं हैं.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार देखा गया था. वो 26 मार्च को कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए. उन्हें सेंट थॉमस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जॉनसन को 6 अप्रैल को आईसीयू में शिफ्ट किया गया. आईसीयू में तीन दिन बिताने के बाद वो वापस सेंट थॉमस अस्पताल के वार्ड में आ गए थे.अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
डाउनिंग स्ट्रीट प्रवक्ता ने जानकारी दी थी कि प्रधानमंत्री तेजी से रिकवर कर रहे हैं. ये बताया गया है कि पीएम जॉनसन अपना समय फिल्में देखकर और सुडोकू खेलकर बिता रहे हैं. उनकी मूवी लिस्ट में 'Withnail And I' और Lord Of The Rings' सीरीज की तीन फिल्में शामिल हैं. पीएम की मंगेतर कैरी साइमंड्स ने इलाज के दौरान हौसला ऊंचा रखने के लिए जॉनसन को चिट्ठियां और बेबी स्कैन भेजे.
शनिवार को डाउनिंग स्ट्रीट की प्रेस ब्रीफिंग में नेशनल पुलिस चीफ काउंसिल के अध्यक्ष मार्टिन हेविट और एनएचएस इंग्लैंड के मेडिकल डायरेक्टर स्टीव पोविस ने हिस्सा लिया. ये पहली बार था कि ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल भी ब्रीफिंग के दौरान मौजूद रहीं.
कोरोना पर भ्रम फैलाने से बचें, आजतक डॉट इन का स्पेशल WhatsApp बुलेटिन शेयर करें
प्रीति पटेल ने कहा, 'पुलिस लोगों को घरों के अंदर रखने का मुश्किल काम कर रही है, ऐसे में मेरा पूरा समर्थन उनके साथ है. कई लोग अब भी होम पार्टीज कर और दो से ज्यादा लोगों के ग्रुप में बाहर आकर नियमों को तोड़ रहे हैं. ये सुरक्षा उपायों की भावना के ठीक विपरीत है, जो लोग ऐसा कर रहे हैं वो बीमारी को फैलाने और दूसरे लोगों की जान खतरे में डालने का काम कर रहे हैं.'
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गृह मंत्री प्रीति पटेल ने नियम तोड़ने वालों को चेतावनी देते हुए कहा, 'उन्हें ऐसे ही नहीं छोड़ दिया जाएगा. अगर कोई नहीं मानता है तो पुलिस जुर्माना वसूल करेगी और गिरफ्तारी भी कर सकती है.
बता दें कि गृह मंत्री की इस बात के लिए आलोचना हो रही है कि उन्होंने पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट्स (PPEs) नहीं होने की वजह से फ्रंटलाइन एनएचएस वर्कर्स की मौत को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा. जब प्रीति पटेल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'अगर कुछ लोग ऐसा समझते हैं कि खामियां रही हैं, तो मैं उस पर खेद जताती हूं. मेरा इस मुद्दे पर बहुत साफ मत है. बता दें कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 19 हेल्थवर्कर्स की मौत हो चुकी है.'
कमलनाथ का शिवराज पर वार- कोरोना से जूझ रहा एमपी, बिना मंत्रियों के चल रही सरकार
लवीना टंडन