कोरोना मरीजों की संख्या 9 हजार के पार पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 नए केस सामने आए हैं, जबकि 35 लोगों की मौत हुई है. वहीं, एक दिन में 141 मरीज ठीक होकर घर भी लौट हैं.
ICMR की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार तक 2 लाख 6 हजार 212 टेस्ट किए गए हैं और अगले 6 हफ्ते तक आसानी से टेस्ट हो सकते हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय का जोर ज्यादा से ज्यादा टेस्ट पर है.
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान करीब 30 करोड़ लोगों को आर्थिक मदद की गई है, जिसके लिए 28 हजार 56 करोड़ की राशि जारी हुई है. लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से 25 जिलों में कोरोना के केस नहीं आए हैं. सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप जारी किया है. इसके जरिए कोरोना के केसों की लाइव ट्रेसिंग हो रही है. अब तक 3.5 करोड़ लोगों ने ऐप डाउनलोड किया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
इधर, गृह मंत्रालय ने सोमवार को सभी राज्यों को लेटर लिखा और गाइडलाइंस फॉलो करने के लिए कहा. गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि कुछ शर्तों के साथ सभी ट्रकों को एक दूसरे राज्यों में जाने की छूट दे दी गई है. इसके लिए परमिट की जरूरत नहीं है. केवल हॉटस्पाट एरिया में आवाजाही पर मनाही है. ये कदम इसलिए उठाया गया है ताकि राशन पहुंचाने वालों को किसी तरह की परेशानी न हो.
प्रवक्ता ने कहा कि जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के तहत जरूरी सेवाओं के लिए काम कर रहे हैं. उनके काम में रोक-टोक नहीं होनी चाहिए. रेलवे, एयरपोर्ट और सीपोर्ट को भी जरूरी कर्मचारियों को पास देने के निर्देश दिए गए हैं.
aajtak.in