दिल्ली: मौसम विभाग के कर्मचारी की कोरोना से मौत, संपर्क में आए 10 लोग क्वारनटीन

नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम केंद्र में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहे मौसम विभाग के कर्मचारी की मौत सफदरजंग हॉस्पिटल में 17 अप्रैल को हुई थी.

Advertisement
देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 18601 (फोटो-PTI) देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 18601 (फोटो-PTI)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST

  • 17 अप्रैल को हुई थी कर्मचारी की मौत
  • 10 कर्मचारियों को किया गया क्वारनटीन

दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन और लोकसभा सचिवालय के बाद अब कोरोना ने मौसम विभाग में दस्तक दे दी है. नई दिल्ली के प्रादेशिक मौसम केंद्र में तैनात एक कर्मचारी की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई है. मल्टी टॉस्किंग स्टाफ के तौर पर काम कर रहे मौसम विभाग के कर्मचारी की मौत सफदरजंग हॉस्पिटल में 17 अप्रैल को हुई थी.

Advertisement

इसके बाद मौसम विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में प्रादेशिक मौसम केंद्र के कई कर्मचारियों को सतर्क रहने को कहा गया है. इसी के साथ यहां पर सैनिटाइजेशन भी किया गया. संपर्क में आये 10 कर्मचारियों को अपने घर पर ही क्वारनटीन रहने को कहा गया है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें

इससे पहले लोकसभा सचिवालय में काम करने वाले एक कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी. वह हाउस कीपिंग डिपार्टमेंट में काम करते हैं. उनका इलाज राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में चल रहा है. सचिवालय के कर्मचारी के संक्रमित होने के बाद हड़कंप मच गया. लोकसभा को सैनिटाइज किया गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इससे पहले राष्ट्रपति भवन में काम करने वाले एक सफाईकर्मी की रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव मिली. हालांकि, सफाईकर्मी के पूरे परिवार का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है, लेकिन रिश्तेदार के पॉजिटिव मिलने के बाद पूरे परिवार को क्वारनटीन किया गया है. इसके साथ ही राष्ट्रपति भवन में रहने वाले 125 परिवारों को भी होम क्वारनटीन किया गया है.

Advertisement

देश में कोरोना की महामारी से अब तक कुल 590 लोगों की मौत हो चुकी है. 3251 लोग अब तक ठीक हुए हैं. वहीं कुल मरीजों की संख्या 18 हजार 601 हो गई है. एक्टिव केस की तादाद अब 14759 है. दिल्ली में अब तक 2 हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement