दिल्ली में कोरोना के 635 नए मामले, मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के पार

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 14053 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 635 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 231 मरीज ठीक हुए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2020,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

  • डेथ समरी के आधार पर 15 मौतें
  • अब तक 276 लोगों की गई जान

दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 14053 हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में 635 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 231 मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में एक भी मौत नहीं हुई, लेकिन डेथ समरी के आधार पर मौत के 15 मामले रिपोर्ट हुए हैं. कोरोना से दिल्ली में अब तक 276 मौतें हुई हैं.

Advertisement

दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 7006 है. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले 24 घंटों में कोई मौत नहीं हुई, लेकिन अस्पतालों द्वारा भेजी गई डेथ समरी के आधार पर डेथ ऑडिट कमेटी ने समीक्षा की तो मौत का आंकड़ा 261 से बढ़कर 276 हो गया. अभी दिल्ली का रिकवरी रेट 48.18 फीसदी और मृत्यु दर 1.92 फीसदी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण के खिलाफ पूरी तरह तैयार है. सीएम केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली में अभी भी करीब ढाई हजार बेड कोरोना मरीजों के लिए खाली है. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल 3829 बेड हैं, जिनमें से 3164 बेड में ऑक्सीजन उपलब्ध है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

वहीं, सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्राइवेट में 677 बेड हैं, जिनमें से 509 में कोरोना मरीज हैं, इसलिए कल सरकार ने आदेश जारी कर 117 अस्पतालों को 20 फीसदी बेड आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं. अगर प्राइवेट में इलाज कराना है तो 2000 बेड अब उपलब्ध हैं. प्राइवेट अस्पताल में 72 वेंटिलेटर हैं, जिनमें से 15 ही इस्तेमाल हो रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement