कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारत में कई राज्यों में अलर्ट है. देश में अबतक करीब 75 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऐहतियात के तौर पर कई फैसले लिए हैं और बड़े इवेंट्स को रद्द किया है. हालांकि, दिल्ली से सटे एनसीआर के शहरों में किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई गई है, ऐसे में यहां पर भी लोगों में कोरोना वायरस को लेकर चिंता है.
एनसीआर में भी पॉजिटिव पाए गए केस
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद और हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद ऐसे शहर हैं जो कई तरह से राजधानी से जुड़े हैं. नोएडा-गुरुग्राम-गाजियाबाद में तो कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस भी सामने आ चुके हैं, ऐसे में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है.
शुक्रवार को नोएडा से जो पॉजिटिव केस मिला है, वह व्यक्ति भी दिल्ली का ही निवासी है और दफ्तर के लिए रोजाना नोएडा सफर करता था. अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है कि ये शख्स मेट्रो-कैब या किस साधन से दिल्ली-नोएडा आता-जाता था. ऐसे में अगर कोई कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति आस-पास के इलाकों में जाता है तो इसके बढ़ने की आशंका भी बढ़ जाती है.
नोएडा में मिला कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस, कंपनी के 707 कर्मचारी निगरानी में
वहीं गुरुग्राम की बात करें तो इटली से जो टूरिस्ट आए थे उन्हें यहां पर ही रखा गया है. 14 इटली के टूरिस्ट को पहले कैंप में रखा गया था, बाद में उन्हें मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
सख्त फैसला लेने की जरूरत
एनसीआर के इलाकों में बढ़ते खतरे को देखते हुए यहां भी सख्त फैसले लेने की जरूरत है. दिल्ली में अभी तक सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज, आईपीएल मैच, सेमिनार जैसे सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी गई है. ताकि एक जगह भीड़ ना इकट्ठी हो और लोगों में ये वायरस ना फैल पाए.
दिल्ली मेट्रो एक ऐसी कड़ी है जो पूरे एनसीआर को जोड़ती है, मेट्रो में लगातार सफाई की जा रही है. एक आंकड़े के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में रोजाना 40 लाख से अधिक लोग सफर करते हैं.
कोरोना वायरस से जुड़ी लाइव अपडेट्स पढ़ें
प्रदूषण से सबक लेने की जरूरत
इस वायरस से पहले दिल्ली में फैला प्रदूषण ही ऐसी चीज़ थी, जिसने पूरे एनसीआर में खतरे को बढ़ा दिया था. तब भी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब के मुख्यमंत्रियों ने साथ में कुछ फैसले लिए थे और प्रदूषण से निपटने पर कार्रवाई की थी. अब कोरोना वायरस को देखते हुए भी ऐसे ही एक निर्णय की उम्मीद की जा रही है.
NCR में कहां अबतक कितने केस?
दिल्ली- 6
उत्तर प्रदेश- 12
हरियाणा- 14 (इटली के नागरिक)
पंजाब – 1
aajtak.in