दिल्ली लॉकडाउन, फिर भी क्यों पेश हो रहा है बजट? केजरीवाल ने बताई वजह

कोरोना वायरस के कारण पूरी दिल्ली लॉकडाउन है. इस बीच आज दिल्ली विधानसभा में बजट किया जाएगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि क्यों बजट पेश करना जरूरी है?

Advertisement
 मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

  • दिल्ली के 7 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन
  • आज दिल्ली विधानसभा में पेश होगा बजट

कोरोना वायरस के कारण पूरी दिल्ली को लॉकडाउन कर दिया है. दिल्ली के सात जिलों में जरूरी सुविधाओं को छोड़कर सब बंद करने का ऐलान रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली विधानसभा का सोमवार को बजट सेशन है, इसलिए उससे जुड़े विभाग खुले रहेंगे. ऐसे में सवाल उठ रहा था कि लॉकडाउन में बजट क्यों पेश किया जा रहा है?

Advertisement

इस सवाल का जवाब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके सोमवार को दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'आज दिल्ली विधानसभा में बजट पेश किया जाएगा. दिल्ली में लॉकडाउन होने के बावजूद ये करना आवश्यक है, क्योंकि बजट पास किए बगैर सरकार 1 अप्रैल से पैसे खर्च नहीं कर पाएगी.'

मेट्रो-ट्रेन-बस बंद

दिल्ली में आज सुबह से लॉकडाउन लागू हो गया है. 31 मार्च तक ये पाबंदी जारी रहेगी. इस दौरान दिल्ली में दूध, राशन, दवाईयां सब मिलेगा, लेकिन पब्लिक ट्रांसपोर्ट पूरी तरह ठप रहेगा. दिल्ली में मेट्रो, ट्रेन, बस, ऑटो, रिक्शा, टैक्सी बंद है. साथ सभी उड़ानें रद्द कर दी गई है. दिल्ली में दफ्तर, बाजार, धार्मिक स्थल सब लॉकडाउन है.

कोरोना वायरस को लेकर देश में क्या चल रहा है, लाइव कवरेज पढ़ें...

ये दुकानें हैं खुली

दिल्ली में अस्पताल, मेडिकल स्टोर., दूध की दुकान, राशन की दुकान...बिजली, पानी के दफ्तर, टेलीकॉम और डाक सेवा, बैंक, ATM, पेट्रोल पंप, पुलिस स्टेशन, फायर स्टेशन, होम डिलीवरी और टेक अवे वाले रेस्टोरेंट सब खुले हैं. यानी आपको घबराने की जरूरत नहीं है. रोजमर्रा की चीजें आराम से उपलब्ध हैं.

Advertisement

सिर्फ लॉकडाउन नहीं, कोरोना को हराने वाले देशों ने अपनाए ये रास्ते

केजरीवाल की अपील

लॉकडाउन होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके लोगों से सहयोग की अपील की. उन्होंने लिखा, 'आज से दिल्ली में लॉकडाउन शुरू. मेरे दिल्लीवासियों, आपने व्यक्तिगत परेशानी उठाकर पल्यूशन को हराने के लिए Odd Even कर दिखाया. आपने डेंगू के खिलाफ महा अभियान को अपनाया. मुझे विश्वास है Covid-19 से अपने परिवार को बचाने के लिए आप लॉकडाउन में भी अपना सहयोग दे कर इस लड़ाई को जीतेंगे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement