कोरोना पर बोले हर्षवर्धन, अगले साल तक आ जाएगी वैक्सीन, चिंता करने की जरूरत नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले कोरोना को लेकर भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है. हमने टेस्टिंग बढ़ाई और मृत्यु दर भी भारत में कम है.

Advertisement
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

  • हमने टेस्टिंग बढ़ाई और मृत्यु दर भी भारत में कम है: स्वास्थ्य मंत्री
  • 'दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले भारत बेहतर स्थिति में'

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज 15 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और करीब 400 लोगों की मौत हो रही है. इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा है कि लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले कोरोना को लेकर भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है. हमने टेस्टिंग बढ़ाई और मृत्यु दर भी भारत में कम है. उन्होंने कहा कि अगले साल तक कोरोना की वैक्सीन आ जाएगी. अन्य बीमारियों की तरह कोरोना भी रह जाएगा. लेकिन हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव करना होगा.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना का पहला केस 30 जनवरी को आया था. और भारत की आबादी 135 करोड़ है. 5 लाख केस में से 3 लाख 10 हजार केस तो ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि देश में 3 फीसदी मृत्यु दर है, जो सबसे कम है. भारत से ज्यादा अमेरिका, ब्राजील और यूके की मृत्यु दर है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमने अपनी टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाया है. 4 से 5 महीने पहले जहां एक लैब थी और आज 1036 लैब में टेस्टिंग हो रही है. कल भी हमने 2 लाख 31 हजार टेस्ट किए. हम टेस्टिंग को प्रमोट कर रहे हैं, ताकि कोई भी पॉजिटिव व्यक्ति छूटना नहीं चाहिए.

Advertisement

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि कई एक्सपर्ट्स ने कहा था कि भारत में अब तक 300 मिलियन केस होंगे. दुनिया के मुकाबले भारत में कम केस हैं और मृत्यु दर भी कम है. भारत से ज्यादा रिकवरी रेट सिर्फ रूस की है. हम बेहतर स्थिति में हैं. लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि वायरस समय-समय पर आते रहते हैं. चेचक और पोलियो ही ऐसे वायरस है जिनको जड़ से समाप्त किया गया. बाकी बीमारियों की तरह कोरोना वायरस भी बना रहेगा. इसके लिए भी वैक्सीन दी जाएगी. वायरस के कारण हमें अपने जीवनशैली में बदलाव लाना पड़ रहा है. दुनिया में सबसे ज्यादा अच्छा प्रदर्शन हमारा है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

वैक्सीन के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इसकी खोज के लिए पूरी दुनिया काम कर रही है. भारत में भी इसकी खोज चल रही है. मुझे लगता है अगले साल वैक्सीन आ जाएगी. भारत भी लगातार प्रयास में लगा है और हम दुनिया के अन्य देशों से कम नहीं हैं.

बाबा रामदेव के दावे पर क्या बोले स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना की दवा को लेकर योग गुरु बाबा रामदेव के दावे पर डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैंने कोई उसका अध्ययन नहीं किया है. उनकी जो आयुर्वेदिक दवाइयां उसका अध्ययन करने वाला मंत्रालय भी दूसरा है. आयुष मंत्रालय इसका अध्ययन करता है.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है कि आयुष मंत्रालय ने बाबा रामदेव से सारी जानकारियां प्राप्त की हैं. बाबा रामदेव की दवा को लेकर सटीक बयान आयुष मंत्रालय ही दे सकता है. मंत्रालय जांच कर रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement