कोरोना वायरस: वर्ल्ड बैंक ने की आर्थिक मदद, भारत के लिए 1 अरब डॉलर मंजूर

विश्व बैंक ने कोरोनो वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए भारत के लिए 1 अरब डॉलर की मदद को मंजूरी दी है.

Advertisement
विश्व बैंक का भारत को आर्थिक मदद का ऐलान (फोटो-Reuters) विश्व बैंक का भारत को आर्थिक मदद का ऐलान (फोटो-Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:39 AM IST

  • कोरोना वायरस के संकट के बीच विश्व बैंक की आर्थिक मदद
  • भारत के लिए 1 अरब डॉलर आपातकालीन वित्तपोषण मंजूर

भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. इस बीच विश्व बैंक ने भारत को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

विश्व बैंक ने कोरोनो वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए भारत के लिए 1 अरब डॉलर के आपातकालीन वित्तपोषण को मंजूरी दी है. विश्व बैंक ने कहा कि विश्व बैंक की सहायता परियोजनाओं का पहला सेट 1.9 अरब डॉलर का है, जो 25 देशों की सहायता करेगा. वहीं आपातकालीन वित्तीय सहायता का सबसे बड़ा हिस्सा 1 अरब डॉलर भारत को दिया गया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस आम सर्दी-जुकाम से कितना अलग? ये होते हैं लक्षण

विश्व बैंक ने कहा, 'भारत में 1 अरब डॉलर आपातकालीन वित्तपोषण बेहतर स्क्रीनिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और प्रयोगशाला डायग्नोस्टिक्स का समर्थन करेगा. साथ ही व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों की खरीद करेगा.' वहीं दक्षिण एशिया में विश्व बैंक ने पाकिस्तान के लिए 20 करोड़ डॉलर और अफगानिस्तान के लिए 10 करोड़ डॉलर को मंजूरी दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से बचाव है जरूरी, इस एक आदत से रहें बिल्कुल दूर

दुनिया में कोरोना का कहर

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. देश में कोरोना वायरस के मामलों ने रफ्तार पकड़ ली है, जो कि चिंता बढ़ाने वाला है. कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस की संख्या देश में 2500 के पार चली गई है, जबकि इसके कारण अब तक 69 लोगों की मौत हो गई है.

यह भी पढ़ें: Corona Virus: बचने के लिए आज ही डाइट में शामिल करें 7 चीज

वहीं दुनिया में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. दुनिया में अब तक करीब 10 लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. वहीं 50 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत भी हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement