देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. हर रोज कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. कोरोना संकट से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन लागू है. इस बीच हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रात्रि कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही घरों में रहने की अपील की गई है. वहीं अब हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रात्रि कर्फ्यू को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है. इन जिलों में हमीरपुर, सोलन, मंडी और सिरमौर भी शामिल है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
हिमाचल में कितने मामले?
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अब तक 203 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. वहीं अब तक 63 कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के कारण तीन लोगों की जान जा चुकी है.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
देश में कितने मरीज?
वहीं देश में अब तक 1,38,845 कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. इनमें से 57721 कोरोना वायरस के मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. हालांकि देश में 4021 लोगों की कोरोना वायरस के कारण जान भी जा चुकी है.
मनजीत सहगल