बिहार: होमगार्ड को लगवाई उठक-बैठक, अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश

चौंकाने वाली बात यह है कि मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारी भी मनोज कुमार के समर्थन में उतर गए. इन पुलिस अधिकारियों ने चौकीदार की जमकर क्लास ली. सूत्रों के मुताबिक, अररिया एसपी धूरत सयाली ने टीम गठित कर इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
कृषि अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए कृषि अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST

  • अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश
  • वीडियो वायरल होने के बाद मामला बढ़ा

बिहार के अररिया में एक अफसर को लॉकडाउन के बारे में बताना पुलिस के दो जवानों पर भारी पड़ गया. अफसर ने धौंस जमाकर पुलिसवाले को ही सरेआम उठक-बैठक की सजा दे दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आते ही कृषि अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement

वायरल वीडियो में सफेद शर्ट में एक शख्स को देखा जा रहा है जो जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार बताए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, अररिया के बैरगाछी चौक के पास चौकीदार गणेश तात्मा ने कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका था.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इस पर कृषि अधिकारी आग बबूला हो गए और इसकी सजा भी दे डाली. चौंकाने वाली बात यह है कि मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारी भी मनोज कुमार के समर्थन में उतर गए. इन पुलिस अधिकारियों ने चौकीदार की जमकर क्लास ली. सूत्रों के मुताबिक, अररिया एसपी धूरत सयाली ने टीम गठित कर इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

दूसरी ओर इस घटना के संज्ञान में आते ही बिहार के कृषि विभाग ने अररिया के कृषि अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो में कृषि पदाधिकारी ने होमगार्ड को यह भी कहा कि उन्हें एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जाने की जल्दी है, नहीं तो वे उसे जेल भिजवा देते.

Advertisement

उसी जगह मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने होमगार्ड से कहा कि अधिकारी की गाड़ी को चेक करने के लिए रोकना उनकी तौहीन है क्योंकि चेकपोस्ट के वे ही प्रभारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement