बिहार के अररिया में एक अफसर को लॉकडाउन के बारे में बताना पुलिस के दो जवानों पर भारी पड़ गया. अफसर ने धौंस जमाकर पुलिसवाले को ही सरेआम उठक-बैठक की सजा दे दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आते ही कृषि अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
वायरल वीडियो में सफेद शर्ट में एक शख्स को देखा जा रहा है जो जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार बताए जाते हैं. जानकारी के मुताबिक, अररिया के बैरगाछी चौक के पास चौकीदार गणेश तात्मा ने कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार की गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
इस पर कृषि अधिकारी आग बबूला हो गए और इसकी सजा भी दे डाली. चौंकाने वाली बात यह है कि मौके पर मौजूद पुलिस के आला अधिकारी भी मनोज कुमार के समर्थन में उतर गए. इन पुलिस अधिकारियों ने चौकीदार की जमकर क्लास ली. सूत्रों के मुताबिक, अररिया एसपी धूरत सयाली ने टीम गठित कर इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
दूसरी ओर इस घटना के संज्ञान में आते ही बिहार के कृषि विभाग ने अररिया के कृषि अधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. वायरल वीडियो में कृषि पदाधिकारी ने होमगार्ड को यह भी कहा कि उन्हें एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जाने की जल्दी है, नहीं तो वे उसे जेल भिजवा देते.
उसी जगह मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने होमगार्ड से कहा कि अधिकारी की गाड़ी को चेक करने के लिए रोकना उनकी तौहीन है क्योंकि चेकपोस्ट के वे ही प्रभारी हैं.
रोहित कुमार सिंह