लोकसभा चुनावः पंजाब में कांग्रेस ने पीपीपी से गठजोड़ किया

कांग्रेस और मनप्रीत सिंह बादल नीत पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब (पीपीपी) ने राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को गठजोड़ करने की घोषणा की. मनप्रीत मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पुत्रवधू एवं मौजूदा सांसद हरसिमरत कौर के खिलाफ बठिंडा सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 11 मार्च 2014,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

कांग्रेस और मनप्रीत सिंह बादल नीत पीपुल्स पार्टी ऑफ पंजाब (पीपीपी) ने राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को गठजोड़ करने की घोषणा की. मनप्रीत मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की पुत्रवधू एवं मौजूदा सांसद हरसिमरत कौर के खिलाफ बठिंडा सीट पर चुनाव लड़ेंगे.

कांग्रेस शेष 12 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पंजाब की 13 सीटों पर 30 अप्रैल को चुनाव होने का कार्यक्रम है.

Advertisement

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इस फैसले के बारे में घोषणा की गई, जिसे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा, मनप्रीत और सुनील जाखड़ ने संबोधित किया. कांग्रेस के सांसद विजय इंदर सिंह सिंगला और रावनीत सिंह बिट्टू भी मौजूद थे. मनप्रीत मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के करीबी रिश्तेदार हैं.

नव गठित गठजोड़ ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के लिए राह खुली छोड़ रखी है.

हालांकि, बाजवा और मनप्रीत के मुताबिक सीपीआई के केंद्रीय नेतृत्व ने आखिरी फैसला लेने का काम राज्य इकाई पर छोड़ दिया है. सीपीआई के साथ आने पर वह फरीदकोट सीट से चुनाव लड़ सकती है.

सीपीआई के वरिष्ठ नेता जोगिन्दर दयाल ने बताया कि पार्टी बुधवार को चंडीगढ़ में एक बैठक करने जा रही है जहां इस मुद्दे पर कोई फैसला किया जाएगा.

बाजवा ने कहा कि पीपीपी के कार्यकर्ता उन सीटों पर कांग्रेस का समर्थन करेंगे जहां पार्टी चुनाव लड़ रही है.

Advertisement

मनप्रीत ने कहा, ‘पंजाब में माफिया राज है. मैं राज्य में माफिया और भ्रष्ट ताकतों से लड़ने के लिए एक राष्ट्रीय, धर्मनिरपेक्ष पार्टी से हाथ मिलाकर खुश हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement