'कंगाल' कांग्रेस दिवाली पर अपने कर्मचारियों को करेगी मालामाल

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि चंदे में गिरावट की वजह से कर्मचारियों की दिवाली फीकी रह सकती है. पहले का इतिहास बताता है कि बंपर चुनावी जीत पर भी बोनस मिलता था, जो 2013 से पार्टी को मिली नहीं है.

Advertisement
राहुल गांधी (फोटो-Reuters ) राहुल गांधी (फोटो-Reuters )

कुमार विक्रांत / वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:31 PM IST

कांग्रेस भले ही फंड की कमी से जूझ रही हो, लेकिन उसने अपने कर्मचारियों को दिवाली का 'तोहफा' देने में कोई कोताही नहीं की है. कांग्रेस ने अपने कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर 55 दिन की तनख्वाह का 'बोनस' दिया है.

राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि चंदे में गिरावट की वजह से कर्मचारियों की दिवाली फीकी रह सकती है. पहले का इतिहास बताता है कि बंपर चुनावी जीत पर भी बोनस मिलता था, जो 2013 से पार्टी को मिली नहीं है.

Advertisement

सूत्रों का दावा है कि राहुल गांधी के सामने जब ये बात आई तो उन्होंने कर्मचारियों के बोनस में किसी तरह की कमी नहीं करने का निर्देश दिया. गौरतलब है कि इंदिरा गांधी के जमाने से ही पार्टी दफ्तर और अन्य जगहों पर काम करने वाले वेतनभोगी कर्मचारियों को पार्टी की तरफ से दिवाली के मौके पर बोनस दिया जाता है.

बहरहाल पार्टी के खजाने की खस्ताहालत देखकर इस बार कुछ संशय था कि कर्मचारियों को बोनस मिल पाएगा या नहीं, लेकिन पार्टी ने अपनी परंपरा कायम रखी है. पार्टी को उम्मीद है कि इस कदम से 2019 के चुनाव से पहले उसके कर्मचारियों का उत्साह बढ़ेगा.

कांग्रेस के मीडिया विभाग में सचिव प्रणव झा ने बताया, 'इंदिरा गांधी के जमाने से यह प्रथा चलती आ रही है. दिवाली पर हम बोनस अपने कर्मचारियों को देते रहे हैं. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली दिवाली थी. यह बात सही है कि हमें हमारे पास फंड की कमी है और हम चुनाव लड़ने के लिए जनता से पैसा मांग रहे हैं. मगर राहुल गांधी ने कर्मचारियों के बच्चों के लिए उनके और उनकी दिवाली में रौनक हो इसके लिए फैसला लिया. इसलिए उनको बोनस देने का फैसला लिया गया है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement