7 साल पहले चिन्नास्वामी में मचा था गेल का गदर, अभी भी कायम है रिकॉर्ड

क्रिस गेल ने 23 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 66 गेंदों पर नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके व 17 छक्के शामिल थे.

Advertisement
Chris Gayle highest T20 score Chris Gayle highest T20 score

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

यूनिवर्स बॉस के नाम के मशहूर वेस्टइंडीज के धुरंधर ओपनर क्रिस गेल ने 7 साल पहले आज ही के दिन बेंगलुरु के चिन्नास्वामी मैदान पर ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिसका रिकॉर्ड आज भी बड़े से बड़े बल्लेबाजों की पहुंच से दूर है.

क्रिस गेल ने 23 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 66 गेंदों पर नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके व 17 छक्के शामिल थे.

Advertisement

टी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी

175* रन- क्रिस गेल विरुद्ध पुणे वॉरियर्स, बेंगलुरु, 2013

172 रन- एरॉन फिंच विरुद्ध जिम्बाब्वे, हरारे, 2018

162* रन- हेमिल्टन मसाकाद्जा विरुद्ध ईगल्स, बुलावायो, 2016

क्रिस गेल ने अपनी पारी के दौरान सिर्फ 30 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया. क्रिस गेल ने टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जो आज भी कायम है. क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट के किसी भी टूर्नामेंट की यह सबसे तेज सेंचुरी है.

मैक्कुलम की सलाह- T20 वर्ल्ड कप की जगह IPL कराना चाहिए, ये है खास वजह

इस मुकाबले में पुणे वॉरियर्स के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. गेल के 175 रनों की पहाड़ जैसी पारी के चलते रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम ने 263 का स्कोर बनाया.

Advertisement

क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी के आगे पुणे के सभी बॉलर्स ने घुटने टेक दिए. 20 ओवर के खेल में क्रिस गेल ने 10 ओवर पूरे होने से पहले ही अपना शतक पूरा कर लिया. अपने 100 रन पूरे करने में गेल ने 11 छक्के और 8 चौके जड़े. गेल ने नौवें ओवर में शतक पूरा किया. इससे पहले आठवें ओवर में गेल ने चार छक्के और एक चौका लगाकर 28 रन कूटे.

सचिन तेंदुलकर का फैसला- कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में इस बार नहीं मनाएंगे जन्मदिन

मैच में पुणे ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लेकिन क्रिस गेल ने पुणे के इस फैसले को पूरी तरह गलत साबित कर दिया. उन्होंने कुल 66 गेंदें खेलीं और 175 रन बनाकर नॉट आउट रहे. पूरी पारी में उन्होंने 17 छक्के और 13 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 265.15 रहा.

T20 लीग में यह उनका निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा. यह रिकॉर्ड पहले ब्रेंडन मैक्कुलम के नाम था, जिन्होंने कोलकाता की तरफ से खेलते हुए बेंगलुरु के खिलाफ 2008 में 73 गेंदों पर 158 रन बनाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement