देशभर में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस स्पेशल मैके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी फैंस को गणतंत्र दिवस की बधाई दी है. अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, स्वरा भासकर, वरुण धवन, सारा अली खान से लेकर शिल्पा शेट्टी ने अपने-अपने अंदाज में सभी को विश किया है. किसी ने फोटो शेयर की है तो किसी ने वीडियो के जरिए गणतंत्र दिवस की बधाई दी.
अमिताभ बच्चन ने अपनी ही तस्वीरों का तीन रंगों वाला कोलाज शेयर कर फेंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रीय गीत गाते हुए अपना एक खूबसूरत वीडियो भी शेयर किया है.
शाहरुख खान ने भी तिरंगे के साथ फोटो साझा कर फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभमानाएं दी है. उन्होंने लिखा है, 'बिना लड़ाई के कुछ भी खूबसूरत नहीं होता. चलो उस लड़ाई को याद करें जिसकी वजह से हमें इतना खूबसूरत दिन मिला है और हम इसका जश्न मना रहे हैं.'
टीवी क्वीन एकता कपूर को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, बनाए हैं 130 से ज्यादा सीरियल्स
वरुण धवन ने समुद्र किनारे दौड़ते हुए और हाथ में तिरंगा लिए फोटो साझा कर फैंस को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है.
सारा अली खान ने भी इस खास मौके पर अपनी फोटोज शेयर की है. वे इनमें तिरंगे के रंग जैसा मिकस एंड मैच सलवार सूट में नजर आ रही हैं.
शिल्पा शेट्टी ने भी इस महत्वपूर्ण दिन पर एक वीडियो शेयर की है. उन्होंने वीडियो में लोगों को संविधान की महत्ता याद करने का आग्रह किया है.
Panga Box Office Collection: पंगा की कमाई में उछाल, कंगना की फिल्म करेगी कमाल?
अजय देवगन ने ट्वीट कर फैंस को 71वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा, 'भारतीय होने पर गर्व है और हमेशा रहेगा.'
डायना पेंटी, सुनील शेट्टी, स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट कर लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है.
aajtak.in