बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 16 अक्टूबर का है. इस वीडियो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल व्यापारियों के साथ किशनगंज उपचुनाव को लेकर बैठक करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (फोटो- ट्विटर) बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल (फोटो- ट्विटर)

सुजीत झा

  • पटना,
  • 20 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

  • एसडीएम के निर्देश पर दर्ज किया गया है मामला
  • बिहार BJP अध्यक्ष का वायरल हुआ था वीडियो

बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल पर किशनगंज में केस दर्ज हुआ है. किशनगंज पुलिस ने बीजेपी अध्यक्ष और किशनगंज विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार स्वीटी सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है. डॉक्टर संजय जायसवाल बीजेपी प्रत्याशी स्वीटी सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने किशनगंज गए थे.

Advertisement

दरअसल, उनका चुनाव प्रचार का एक वीडियो वायरल हो हुआ है, जिसे देखने के बाद पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला बताया. किशनगंज एसडीएम के निर्देश पर सीओ ने किशनगंज थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और किशनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 16 अक्टूबर का है. इस वीडियो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल व्यापारियों के साथ किशनगंज उपचुनाव को लेकर बैठक करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वो व्यापारियों को वोटिंग के लिए अपने कर्मचारियों को 500 रुपए देने के लिए कह रहे हैं. साथ ही उन्होंने वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने के लिए व्यापारियों से उनके कर्मचारियों के वोट डलवाने की भी बात कही.

इधर, किशनगंज के एडीएम शहनवाज अहमद नियाजी ने वायरल वीडियो को प्रथम दृष्टि में सही बताते हुए कहा कि सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है. आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी सही दिख रहा है.

Advertisement

बता दें कि बिहार की समस्तीपुर लोकसभा सीट के  साथ ही नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, दरौंदा, बेलहर और किशनगंज विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगे.

उपचुनाव में एनडीए की ओर से जेडीयू ने चार और बीजेपी एक किशनगंज विधान सभा सीट पर अपने प्रत्याशी खड़े किए हैं. वहीं, एनडीए की सहयोगी एलजेपी समस्तीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है. जबकि महागठबंधन में आरजेडी चार विधानसभा सीटों पर तो कांग्रेस ने एक विधानसभा सीट के साथ एक लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement