बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट आसिम रियाज अपनी लव लाइफ को लेकर सवालों के घेरे में हैं. बिग बॉस के घर में हिमांशी खुराना संग आसिम की बढ़ती नजदीकियों को देखकर शो में सिद्धार्थ शुक्ला का कनेक्शन बनकर आए विकास गुप्ता ने आसिम की गर्लफ्रेंड के बारे में बड़ा खुलासा किया. विकास ने बताया कि आसिम की बाहर भी एक गर्लफ्रेंड है.
मास्टरमाइंड विकास गुप्ता की इन बातों को आसिम के भाई उमर ने झूठा बताया था. उमर का कहना था कि आसिम सिंगल हैं और उनकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है. लेकिन स्पॉटबॉय से बात करते हुए उमर की फ्रेंड रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस सोनल ने बताया कि आसिम डेढ़ साल तक अपनी गर्लफ्रेंड श्रुति के साथ लिव-इन में रह रहे थे और उमर ने उन्हें आसिम की गर्लफ्रेंड से मिलवाया भी था.
बिग बॉस के घर में जब बेहोश हुई हिमांशी खुराना, सामने आया नया वीडियो
टीवी एक्ट्रेस ने लीक की उमर रियाज की चैट-
अब सोनल ने आसिम के भाई उमर रियाज की व्हाट्सऐस चैट सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है. चैट में आप देख सकते हैं कि आसिम के भाई उमर सोनल को छपरी टिक-टॉक और फ्लॉप एक्ट्रेस बता रहे हैं. वहीं, आसिम की लव लाइफ के बारे में बात करने पर उमर सोनल पर सवाल भी उठा रहे हैं. हालांकि सोनल का ये ट्विटर अकाउंट ऑफिशियल नहीं है.
बिग बॉस के घर के परफेक्ट बैचलर हैं सिद्धार्थ शुक्ला, संस्कारी प्लेबॉय को दी मात
सोनल ने चैट शेयर करते हुए लिखा- देखो रियलिटी सामने आने के बाद उमर रियाज कैसे बिहेव कर रहे हैं. अगर मैं फ्लॉप एक्ट्रेस या छपरी टिकटॉक स्टार भी हूं तो मैं खुश हूं, क्योंकि जो भी हूं अपने दम पर हूं. कम से कम किसी और के फेम पर नहीं जीती.
aajtak.in