Bigg Boss 13: रिलेशनशिप पर ज्ञान दे रहे थे ट्रोल्स, हिमांशी खुराना ने ऐसे निकाली भड़ास

असीम और हिमांशी के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कही जाती रही हैं और हिमांशी के बाहर आने के बाद ट्रोल्स लगातार उन्हें टैग करते रिलेशनशिप ज्ञान दे रहे हैं.

Advertisement
Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना और असीम रियाज Bigg Boss 13: हिमांशी खुराना और असीम रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:24 AM IST

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट असीम रियाज और हिमांशी खुराना पिछले काफी वक्त से अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. हिमांशी पिछले दिनों उनकी कनेक्शन बनकर घर के अंदर पहुंची थीं और इस बार असीम ने एक मिनट भी खराब नहीं किया. पूरा वक्त उन्होंने हिमांशी के प्रति अपने इमोशन्स जाहिर करने में बिताया और लगे हाथ अपनी स्पेशल वन को उन्होंने शादी के लिए भी प्रपोज कर दिया.

Advertisement

घर से हिमांशी को विदा करने से पहले असीम ने उन्हें कहा कि अब वो घर के बाहर आकर उनसे मिलेंगे और बाकी चीजें भी साफ करेंगे. वैसे असीम पर घर के बाहर पहले ही रिलेशनशिप में होने और पहले रिश्ते रखने को लेकर बातें सामने आई हैं. इनमें से कुछ आरोप तो एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने ही असीम रियाज पर लगाए थे.

बता दें कि असीम और हिमांशी के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें कही जाती रही हैं और हिमांशी के बाहर आने के बाद ट्रोल्स लगातार उन्हें टैग करते रिलेशनशिप ज्ञान दे रहे हैं. अब हिमांशी इस बात पर भड़क गई हैं और उन्होंने ट्वीट करके अपना गुस्सा जाहिर किया. हिमांशी ने लिखा, "मैं फैन्स की सारी नफरत लेने के लिए तैयार हूं.... पेड पीआर.... एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स... सेलेब्रिटीज... वो सब जो मुझे रिलेशनशिप एडवाइज दे रहे हैं."

Advertisement

बिग बॉस के घर में जब बेहोश हुई हिमांशी खुराना, सामने आया नया वीडियो

आसिम रियाज के भाई ने सोनल को बोला- 'छपरी', सामने आई व्हाट्सऐप चैट

जब असीम को लगा सलमान पर गुस्सा

हिमांशी ने लिखा, "जब उनके खुद के रिश्ते की बात आती है तो कहेंगे कि ये हमारी जिंदगी है." उनको इस ट्वीट पर मिक्स रिएक्शन मिले हैं लेकिन ढेरों फैन्स हैं जिनका मानना है कि दोनों को साथ में रहना चाहिए. गौरतलब है कि हिमांशी हाल ही में जब कनेक्शन बनकर बिग बॉस हाउस में गई थीं तो वह ज्यादातर वक्त सलमान खान के निशाने पर रहीं. बाद में ऐसा सामने आया कि असीम रियाज को इस बात का बुरा लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement