Bigg Boss 13: सुपर मॉडल से लेकर फाइटर तक, ऐसी रही बिग बॉस के घर में आसिम की अब तक की जर्नी

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और बाकी कंटेस्टेंट की जर्नी वीडियो के बाद चैनल ने फैंस के फेवरेट कंटेस्टेंट आसिम रियाज की जर्नी वीडियो को भी शेयर किया है.

Advertisement
Bigg Boss 13: आसिम रियाज Bigg Boss 13: आसिम रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 15 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

बिग बॉस 13 का फिनाले अब से महज कुछ घंटे दूर है. फिनाले से पहले शो के फाइनल राउंड में पहुंचे सभी कंटेस्टेंट्स की जर्नी वीडियो दिखाई गईं. सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा और बाकी कंटेस्टेंट की जर्नी वीडियो के बाद चैनल ने फैंस के फेवरेट कंटेस्टेंट आसिम रियाज की जर्नी वीडियो को भी शेयर किया है.

बिग बॉस के घर में चॉकलेटी बॉय के तौर पर आए आसिम रियाज ने कैसे अपनी इमेज को एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट के रूप में बदला यह देखने लायक है. वीडियो में आसिम की अब तक की जर्नी को एक शॉर्ट फॉर्मेट में दिखाया गया. इस दौरान आसिम फैंस की डिमांड पर शर्टलेस भी हुए. इस जर्नी वीडियो में बिग बॉस ने आसिम की तारीफ में कहा- हमने बहुत से दिग्गजों की सफलता की सीढ़‍ियां चढ़ने की कहानी सुनी है, लेकिन ये पहली बार है जब हमने अपनी आंखों से किसी को सफलता और लोकप्रियता की सीढ़‍ियां चढ़ते इतने करीब से देखा है. आसिम ने काफी जाने-माने नामों के बीच आकर अपना नाम बनाया है. बिग बॉस के घर में उनका सफर मुश्क‍िलों और कांटों भरा रहा. लेकिन इन मुश्क‍िलों के बीच आसिम का कद भी बढ़ता गया. आज वे एक हीरो के तौर पर सामने आए हैं.

Advertisement

बिग बॉस के घर में अपनी जर्नी देख इमोशनल हुईं रश्म‍ि देसाई

इसके अलावा चैनल ने रश्म‍ि देसाई और शहनाज गिल के जर्नी वीडियो भी शेयर किए हैं. रश्म‍ि देसाई अपनी जर्नी देखकर भावुक होती नजर आईं. बिग बॉस ने रश्म‍ि के पर्सनल लाइफ में आए उथल-पुथल का जिक्र भी किया. हर मुश्क‍िलों से लड़ते हुए कैसे रश्म‍ि ने खुद को स्थापित किया इसका क्ल‍िप चैनल ने शेयर किया है.

BIGG BOSS 13: पारस छाबड़ा ने छोड़ा बिग बॉस का घर, 10 लाख रुपये लेकर हुए बाहर

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शेफाली जरीवाला जल्द बनेंगी मां?

बता दें, बिग बॉस 13 का फिनाले एपिसोड शनिवार रात 9 बजे शुरू होगा. सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज के बीच चल रही कड़ी टक्कर में यह देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस 13 का ताज किसके सिर सजेगा. बता दें शो से पारस छाबड़ा और आरती सिंह के एविक्शन की खबरें आ रही हैं. ऐसे में शो में अब सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्म‍ि देसाई और शहनाज गिल बचे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement