हैदराबाद के बाद अब छत्तीसगढ़ में मिली एक महिला की अधजली लाश

हैदराबाद के बाद अब छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक महिला का अधजला शव मिला है. बलरामपुर के एसपी टीआर कोशिमा ने इस मामले पर कहा कि शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी जल्द सामने आएगी. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि मामला रेप का है या नहीं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • बलरामपुर,
  • 02 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

  • महिला की अब तक नहीं हो पाई शिनाख्त, पुलिस जांच में जुटी
  • इससे पहले हैदराबाद में प्रियंका रेड्डी का मिला था जला शव

तेलंगाना के हैदराबाद के बाद अब छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में एक महिला का अधजला शव बरामद हुआ है. बरामपुर के राजपुर के मुरका गांव में महिला का अधजला शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया.

इस मामले पर बलरामपुर के एसपी टीआर कोशिमा का कहना है कि अब तक महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी जल्द सामने आएगी. अभी यह साफ नहीं हो सका है कि मामला रेप का है या नहीं. पुलिस ने ऐसी आशंका जताई है कि महिला के शव को बाहर से लाकर यहां छोड़ दिया गया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को तेलंगाना के हैदराबाद में पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. हत्यारों ने प्रियंका रेड्डी के शव को जला भी दिया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है और लोग सड़कों पर उतर आए हैं. इस घटना के बाद से महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा तेज हो गया है और लोग आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग कर रहे हैं. यह मामला संसद में भी उठाया गया और केंद्रीय रक्षामंत्री को महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर जवाब देना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement