बनारस में केजरीवाल का रोड शो, बोले- बड़े अंतर से हारेंगे मोदी

आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल वाराणसी में रोड शो किया. उनके रोड शो में AAP समर्थकों की भारी भीड़ जुटी. रोड शो लंका गेट से शुरू होकर लहुराबीर चौक तक गया. इस रोड में आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता शामिल हुए.

Advertisement
बनारस में अरविंद केजरीवाल का रोड शो बनारस में अरविंद केजरीवाल का रोड शो

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 09 मई 2014,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST

आम आदमी पार्टी के संयोजक और बनारस से प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को रोड शो के जरिए अपनी ताकत का एहसास कराया. केजरीवाल के समर्थन में उमड़ी भीड़ को देखकर ऐसा लगा जैसे पूरी काशी सड़क पर उमड़ पड़ी हो.

रोड शो की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से सवा चार बजे शुरू हुए रोड शो को लहुराबीर चौराहे तक की छह किलोमीटर की दूरी तय करने में पांच घंटे से अधिक समय लग गया. रोड शो के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर जमकर बार-बार प्रहार किया.

Advertisement

केजरीवाल ने मोदी की हेलीकॉप्टर यात्राओं को लेकर उन पर तीखे तंज कसे. उन्होंने बीजेपी पर चुनाव के अंतिम चरण में सांप्रदायिक कार्ड खेलने का आरोप लगाया.

केजरीवाल ने कहा कि उन्हें अपनी जीत को लेकर कोई संदेह नहीं है. वह भारी अंतर से जीत हासिल करेंगे.

रोड शो में उमड़ी भारी भीड़ के बीच केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी यहां चुनाव जीतने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है, साथ ही मीडिया को अपने पक्ष में हवा बनाने के लिए रिश्वत दे रही है. खुद को राष्ट्रवादी बताने वाली बीजेपी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ही ध्वस्त कर रही है.

केजरीवाल ने कहा, 'यहां के लोग अच्छी तरह समझ चुके हैं कि जो व्यक्ति यहां सिर्फ दो घंटे प्रचार के लिए भी हेलीकॉप्टर से आता हो, वह उनकी सेवा कैसे कर सकता है.'

Advertisement

रोड शो में हर समुदाय के लोग दिखाई दिए. सिख, मुस्लिम, ईसाई, बुनकर, दलित लोगों की संख्या अधिक दिखाई दी. भीड़ इस कदर कि कोई यह नहीं अंदाजा लगा पाया कि आखिर भीड़ थी कितनी. स्थानीय लोगों का कहना है कि केजरीवाल का रोड शो मोदी से अधिक बड़ा रहा. केजरीवाल के रोड शो में पार्टी के कई सारे बाहरी कार्यकर्ता भी रहे.

चंडीगढ़ लोकसभा सीट से आप की प्रत्याशी गुल पनाग, विशाल डडलानी और हास्य कलाकार भगवंत मान भी रोड शो में केजरीवाल के साथ रहे. इसके अलावा, पार्टी नेता मनीष सिसोदिया, आशुतोष, योगेंद्र यादव और कुमार विश्वास भी मौजूद रहे.

गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले गुरुवार को बीजेपी उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भी उसी स्थान से रोड शो किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement