दिल्ली में सरकार गठन को लेकर बढ़ती सरगर्मियों के बीच आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर चुनाव से भागने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा.
केजरीवाल ने अपने पहले ही ट्वीट में सवाल किया कि बीजेपी दिल्ली में सरकार कैसे बनाएगी? . बीजेपी दिल्ली में चुनाव क्यों नहीं करवाती?.
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी दिल्ली के लोगों के साथ गंदा खेल कर रही है. उसने चार बार विधायकों को खरीद कर सरकार बनाने की कोशिश की. लेकिन उनका भंडाफोड़ हो गया.
आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली में चुनाव न कराने को लेकर बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया में जंग छेड़े हुए है. अरविंद केजरीवाल के नाम वाली एक चिट्ठी इन दिनों खूब शेयर की जा रही है, जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि बीजेपी के अंदरूनी सर्वे के मुताबिक, अभी चुनाव होने पर AAP को 48 सीटें मिलेंगी. इसीलिए बीजेपी चुनाव से बच रही है.
पहले विपक्ष में बैठने को आतुर थी BJP
गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनावों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. लेकिन पर्याप्त संख्या न होने का हवाला देकर पार्टी सरकार बनाने से बचती रही. पार्टी नेता कहते रहे कि उन्हें सत्ता में नहीं, विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है.
उस वक्त बीजेपी के पास कुल 32 विधायक थे. लेकिन लोकसभा चुनावों में हर्षवर्धन सहित तीन विधायक चुनाव में उतरे और संसद के लिए चुने गए. अब बीजेपी के पास सिर्फ 29 विधायक हैं और वह सरकार बनाने को आतुर नजर आ रही है.
जिन तीन सीटों के विधायक संसद में चुने गए, उन पर चुनाव आयोग ने हाल ही में पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. इन सीटों पर 25 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
aajtak.in