CBSE 12th रिजल्ट 98%: केजरीवाल बोले- जो 70 साल में नहीं हुआ, हमने किया

सरकारी स्कूलों की तारीफ करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकारी स्कूल के टीचर प्राइवेट स्कूल से कम नहीं हैं. हम प्राइवेट स्कूल के खिलाफ नहीं हैं. आज सरकारी स्कूल के बच्चों में भरोसा पैदा हुआ है. सरकारी स्कूल के बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं.

Advertisement
CBSE Class 12 result (प्रतीकात्मक फोटो) CBSE Class 12 result (प्रतीकात्मक फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:55 PM IST

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 12 क्लास का CBSE का 98% रिजल्ट आने पर अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूल के टीचर्स और बच्चों को बधाई दी है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 12वीं क्लास के नतीजे 98% आए हैं. भारत के 70 साल के इतिहास में किसी राज्य के सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 98% नहीं आया होगा. प्राइवेट स्कूल के 92.2% नतीजे हैं. पूरे देश में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के सबसे अच्छे नतीजे हैं. दिल्ली में 916 सरकारी स्कूल हैं, इनमें से 396 स्कूल के 100% रिजल्ट आए हैं. जबसे AAP की सरकार बनी है, 2016 से लगातार नतीजे अच्छे हो रहे हैं. 2016 में 88.9%, 2018 में 90%, 2019 में 94% और इस साल 98% नतीजे आए हैं. एक जमाने में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे को हीन भावना से देखा जाता था. इन नतीजों ने साबित किया है कि स्कूल अच्छे हुए तो गरीब आदमी बच्चों को स्कूल भेज रहा है.

Advertisement

फेल हुए बच्चों का बढ़ाया हौसला

सरकारी स्कूल की तारीफ करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सरकारी स्कूल के टीचर प्राइवेट स्कूल से कम नहीं हैं. 5 साल में शिक्षा में क्रांति आ गई है. दिल्ली में इमानदार पार्टी को वोट दिया गया. देश का भविष्य बेहतर बनाने के लिए शिक्षा में इन्वेस्टमेंट जरूरी है. हमारी सरकार ने टीचर्स और बच्चों को तमाम सुविधाएं दीं. वो 2 प्रतिशत बच्चे मायूस न हों जिन्हें कंपार्टमेंट आई या फेल हुए, उनके लिए एक्सट्रा क्लास का इंतजाम करेंगे. हम प्राइवेट स्कूल के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन आज सरकारी स्कूल के बच्चों में भरोसा पैदा हुआ है. सरकारी स्कूल के बच्चे फर्राटेदार इंग्लिश बोलते हैं."

अब 100 प्रतिशत रिजल्ट लाएंगे- सिसोदिया

शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही दिल्ली के सरकारी स्कूल 100% रिजल्ट लेकर आएंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि "इस साल दिल्ली में 916 में से 897 स्कूल में बच्चे पास हुए हैं. इस साल 396 स्कूल में 100% बच्चे पास हुए हैं जबकि पिछले साल 203 स्कूल ऐसे थे जहां 100% बच्चे पास हुए थे. पासिंग % के अलावा बच्चों के नंबर भी बढ़ रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली के 21 राजकीय प्रतिभा विद्यालय का 99.90% रिजल्ट आया है जो रिकॉर्ड है. इसके अलावा 3 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में 100% रिजल्ट दर्ज हुआ है. इवनिंग स्कूल में भी 96% से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं. हमें उम्मीद है कि दिल्ली के सरकारी स्कूल के बच्चे 100% रिजल्ट लेकर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement