खुल गए मंदिरों के कपाट, दर्शन करने से पहले जरूर पढ़ें TV के राम की अपील

सोमवार से कुछ पाबंदियों के साथ देशभर में धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुल गए. इसके मद्देनजर टीवी के राम यानी एक्टर अरुण गोविल ने सभी से निवेदन किया है कि वे सरकार के नियमों का पालन भी जरूर करें.

Advertisement
अरुण गोविल- सुनील लहरी अरुण गोविल- सुनील लहरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

भारत में कोरोना वायरस का कहर तेज़ी से बढ़ रहा है. आए दिन इस खतरनाक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. मगर इन सब के बीच देश में अनलॉक वन के दूसरे फेज़ की शुरुआत हो गई. इसके तहत सोमवार से कुछ पाबंदियों के साथ देशभर में धार्मिक स्थल, रेस्तरां और मॉल खुलने की इजाजत मिली. इसके मद्देनजर टीवी के राम यानी एक्टर अरुण गोविल ने सभी से निवेदन किया है कि वे सरकार के नियमों का पालन भी जरूर करें.

Advertisement

देश भर में लॉकडाउन की वजह से पिछले 2 महीनों से सारे मंदिर बंद कर दिए गए थे. मगर अनलॉक 1.0 के साथ ही मंदिरों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. मंदिर खुल तो जाएंगे मगर कोरोना वायरस की वजह से कुछ सख्त नियम भी जारी किए गए हैं जिन्हें श्रद्धालुओं को मानना होगा. टीवी के राम भी लोगों से मंदिरों में जाते समय नियमों का पूरी सावधानी के साथ पालन करने की हिदायत दे रहे हैं.

जावेद अख्तर ने जीता रिचर्ड डॉकिन्स अवॉर्ड, बेटी जोया अख्तर ने ऐसे दी जीत की बधाई

लॉकडाउन खुलते ही करण जौहर का ऐलान, यश-रूही संग वीडियो पर लगाया ब्रेक!

लोगों को जागरुक कर रहे टीवी के राम

एक्टर ने ट्विटर पर कहा- आज से धार्मिक स्थल खुल गए हैं, आपकी सुरक्षा ईश्वर को भी प्यारी है, इसलिए सुरक्षा नियमों का पालन करें. अरुण गोविल लॉकडाउन की शुरुआत से ही प्रशंसकों के साथ जुड़े हुए हैं और वे लोगों को इस खतरनाक वायरस के प्रति जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं. लॉकडाउन में एक्टर का सीरियल रामायण फिर से टेलिकास्ट किया गया. लोगों को ये सीरियल खूब पसंद आया और टीआरपी में भी सीरियल रामायण ने खूब रिकॉर्ड बनाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement