नए वाइस चीफ की हुंकार- चुनौतियों का सामना करने के लिए फौज तैयार

लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भी बात की और कहा कि पिछले साल संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में इजाफा हुआ.

Advertisement
लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (फाइल फोटोः ANI) लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी (फाइल फोटोः ANI)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:51 PM IST

  • एसके सैनी ने कहा- POK में लॉन्च पैड फिर से सक्रिय
  • LOC और कश्मीर के भीतरी इलाकों में हालात नियंत्रण में

भारतीय सेना के नए वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. मंगलवार को उन्होंने कहा कि लाइन ऑफ कंट्रोल के साथ ही कश्मीर के भीतरी इलाकों में हालात नियंत्रण में हैं. सैनी ने कहा कि भारतीय सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Advertisement

उन्होंने पाकिस्तान के सवाल पर कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर में लॉन्च पैडों को फिर से खोल दिया गया है. आतंकी शिविर शुरू हो गए हैं. लॉन्च पैड पर आतंकी सक्रिय हो गए हैं. लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन को लेकर भी बात की और कहा कि पिछले साल संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाओं में इजाफा हुआ. उन्होंने साथ ही यह भी साफ कहा कि हम चुनौतियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

यह भी पढ़ें- कश्मीर: सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकी को किया गिरफ्तार

भारतीय सेना के उपप्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाईं. उन्होंने कहा कि सैन्य उपकरण, गोला और बारूद आदि की पूर्ण उपलब्धता सुनिश्चित करना पहली प्राथमिकता होगी. लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा कि देश की उत्तरी सीमाओं के साथ ही क्षमता विकास के मामले में खोखलापन दूर करना भी उनकी प्राथमिकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- भीमा कोरेगांव केस: गृह मंत्रालय को बड़ी साजिश का शक, अब NIA करेगी जांच

लेफ्टिनेट जनरल सैनी ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के तहत बने सैन्य मामलों के विभाग के साथ सेना मुख्यालय का तालमेल बेहतर बनाने की कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि वह चीफ ऑफ डिफेंस की नई व्यवस्था के तहत सेना के तालमेल को बेहतर कर और प्रभावी बनाने का प्रयास करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement