आज तक के स्टिंग पर मेघवाल ने कहा- कोई नहीं बख्शा जाएगा

वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का कहना है कि जो आज तक और इंडिया टुडे ने बैंकों को लेकर स्टिंग किया है, उसका धन्यवाद करते हैं. अच्छा काम किया. बैंकों को लेकर जो चीजें सामने लाई जा रही हैं, सरकार उस पर कड़ी कार्रवाई करेगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

Advertisement
वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

नोटबंदी को लेकर 8 नवंबर को हुए ऐलान के बाद देश के आम नागरिक कैश के संकट से लगातार जूझ रहे हैं. सही तरीके से टैक्स जमा कराने वाले लाखों लोग कैश के लिए ऐसी ही मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. वहीं कुछ भ्रष्ट बैंक अधिकारी पिछले दरवाजे से टैक्स चोरों की काली कमाई को खपा कर उन तक नए नोट पहुंचाने में जुटे हैं. आज तक/ इंडिया टुडे की विशेष टीम की तहकीकात से ये खुलासा हुआ है.

Advertisement

वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल का कहना है कि जो आज तक और इंडिया टुडे ने बैंकों को लेकर स्टिंग किया है, उसका धन्यवाद करते हैं. अच्छा काम किया. बैंकों को लेकर जो चीजें सामने लाई जा रही हैं, सरकार उस पर कड़ी कार्रवाई करेगी. किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

उन्होंने कहा कि जो भी मोदी जी की इस मुहिम काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ है, उसमें रुकावट पैदा करने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमारी जो इंफोर्समेंट एजेंसी है, इस दिशा में पहले से ही काम कर रही हैं. मेघवाल ने साथ ही कहा कि कुछ बैंकों ने अच्छा काम भी किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement