अनुराग कश्यप को इन फिल्मों को देखकर होती है जलन, बनाई लिस्ट

अनुराग कश्यप ने 2018 में र‍िलीज हुईं उन फिल्मों के नाम जाह‍िर किए हैं, जो उन्हें बेहद पसंद आई हैं. उनका कहना है कि इन फिल्मों को देखकर उन्हें निर्माता-निर्देशक से जलन महसूस होती है.

Advertisement
अनुराग कश्यप अनुराग कश्यप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अपनी नजर में 2018 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची शेयर की है. अनुराग का कहना है कि उन्हें इन फिल्मों को देखकर जलन होती है. कश्यप ने ट्वीट किया, "मेरी सूची एक जलिस फिल्म निर्माता की है, क्योंकि इनमें से कुछ या सभी ने मुझे फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया, मुझे साहस दिया, मुझे अभिभूत कर दिया और मैंने खुद से पूछा, 'मैंने क्यों इसे इस तरह से नहीं देखा'."

Advertisement

अनुराग की लिस्ट में सबसे पहले मुल्क का नाम है, जिसका निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया. ऋष‍ि कपूर स्टारर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. इसके बाद बधाई हो का नाम ल‍िखा, जिसमें नीना गुप्ता और आयुष्मान खुराना ने जबर्दस्त एक्ट‍िंग की. अन्य फिल्मों में मंटो, अंधाधुन, तुम्बाड, मर्द को दर्द नहीं होता, सोनी, आेमर्टा और अक्टूबर है. उन्होंने कुल नौ फिल्मों को शामिल किया है.

सेंसरशिप से नहीं उससे लड़ने की प्रक्रिया से डरता हूं: अनुराग कश्यप

अनुराग ने ट्वीट में लिखा है, मुझे नहीं लगता है कि बहुत अच्छा अच्छी फिल्में हिंदी सिनेमा में हाल ही में बनी हैं. अनुराग ने कहा कि उन्होंने जो फिल्में बनाई हैं, उनका कोई खास क्रम नहीं है. लेकिन इन फिल्मों ने उन्हें सोचने पर मजबूर किया है. बता दें कि अनुराग कश्यप की भी इस साल एक फिल्म मनमर्जियां रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफ‍िस पर औसत कारोबार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement