जब सारांश में रोल नहीं मिलने पर अनुपम खेर ने महेश भट्ट को कह दिया था फ्रॉड

अनुपम ने कहा- मैं महेश भट्ट के पास गया और उन्हें कहा कि आपसे बड़ा फ्रॉड कोई नहीं है, आपने मेरे साथ चीट किया है. इस रोल को करने के लिए मैं पिछले 6 महीने से प्रैक्टिस कर रहा हूं.

Advertisement
अनुपम खेर अनुपम खेर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

एक्टर अनुपम खेर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुए 36 साल हो गए हैं. आज अनुपम किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो मुंबई में काम के लिए दर-दर भटक रहे थे. ऐसा भी समय आया था कि उन्होंने गुस्से में महेश भट्ट को फ्रॉड तक कह दिया था.

अनुपम खेर ने साहित्य आजतक 2019 में बताया था- 'मैं 3 साल से बॉम्बे में रह रहा था, मगर काम नहीं मिल रहा था. मैं रेलवे प्लेटफॉर्म पर सोता था और दोस्तों के यहां खाता था. फिल्म सारांश की शूटिंग के 10 दिन पहले ही मुझे फिल्म ने निकाल दिया गया. मैं 6 महीने से रिहर्सल कर रहा था. वॉकिंग स्टिक को बेड के बगल में रख कर सोता था. धोती पहन कर पार्क जाता था.'

Advertisement

'इसी बीच एक दोस्त आया और बोला कि 10 दिन पहले मुझे लीड रोल से निकाल दिया है और वो रोल संजीव कुमार को मिल गया है. मैं बहुत हताश हो गया और ये सुनकर बहुत गुस्सा भी आया. मैंने शहर छोड़ने का फैसला लिया. मगर जाने से मैं महेश भट्ट से मिला और उनको खूब सुनाया.'

घूमकेतु में पुलिसवाले बने अनुराग कश्यप, इन फिल्मों में भी कर चुके हैं एक्टिंग

अर्जुन कपूर बोले- आम का सीजन आ गया, कटरीना ने भी दिया जवाब

अनुपम ने कहा- 'मैं महेश भट्ट के पास गया और उन्हें कहा कि आपसे बड़ा फ्रॉड कोई नहीं है, आपने मेरे साथ चीट किया है. इस रोल को करने के लिए मैं पिछले 6 महीने से प्रैक्टिस कर रहा हूं. माना कि संजीव कुमार अच्छे एक्टर हैं मगर वे मुझसे अच्छा ये रोल नहीं कर सकते. भट्ट साहब आप फ्रॉड हैं, चीट हैं, मैं ब्राह्मण हूं आपको श्राप देता हूं. महेश भट्ट से इस झगड़े का असर ये हुआ कि उन्होंने मुझे इस फिल्म में वापस ले लिया. ये फिल्म सुपरहिट रही.' बता दें कि फिल्म के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement