आंध्र नाव हादसा: CM ने मांगी रिपोर्ट, मृतकों को 10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार को गोदावरी नदी में 63 सैलानियों से भरी नाव पलट गई, जिससे कई लोगों के डूबने की आशंका है. जानकारी के मुताबिक कच्चुलुरु के पास यह हादसा हुआ.

Advertisement
राहत बचाव कार्य में लगी पुलिस और अन्य लोग राहत बचाव कार्य में लगी पुलिस और अन्य लोग

आशीष पांडेय

  • देवीपटनम,
  • 15 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

  • पूर्वी गोदावरी नदी में पलटी नाव, कई लोगों के मरने की आशंका
  • नाव में सवार थे 61 लोग, सीएम ने मांगी हादसे की रिपोर्ट

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार को गोदावरी नदी में 61 सैलानियों से भरी नाव पलट गई, जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक कच्चुलुरु के पास यह हादसा हुआ. घटना के बाद मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने ईस्ट गोदावरी के डीएम और अन्य अधिकारियों से मिलकर नाव पलटने की घटना की पूरी जानकारी ली.

Advertisement

इसके बाद उन्होंने जिले में मौजूद मंत्रियों को राहत एवं बचाव कार्य की निगरानी करने के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने इलाके में सभी नाव सेवाओं को तुरंत प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए.

इसके अलावा मुख्यमंत्री रेड्डी ने 63 सैलानियों से भरी नाव के गोदावरी नदी में पलटने की घटना में जान गंवाने वाले मृतकों के लिए 10 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया. साथ ही उन्होंने एनडीआरएफ, नेवी और ओएनजीसी हेलिकॉप्टर्स को रेस्क्यू के लिए भेजने की बात कही.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को नावों के लाइसेंस की जांच करने के लिए भी कहा. यह भी पता लगाने को कहा कि क्या कर्मचारियों को पर्याप्त प्रशिक्षण दिया गया था और अगर नहीं दिया गया था तो क्यों नहीं दिया गया था.

मुख्यमंत्री रेड्डी ने अधिकारियों से यह भी जांचने के लिए कहा कि नावों में एहतियाती उपायों की सुविधा मौजूद है या नहीं. इसके अलवा उन्होंने घटना पर पूरी रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गोदावरी नदी पूरे उफान पर है. पूर्वी गोदावरी जिला पुलिस अधीक्षक अदनान अस्मी ने पीटीआई से कहा, 'हम नाव पलटने की घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी जुटाने की कोशिश में लगे हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement